Kedarnath: केदारनाथ में फिर बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी से हेली सेवाएं प्रभावित, यात्रियों के लिए ये है व्यवस्था
Chardham Yatra 2023: पिछले दिनों लगातार हुई बर्फबारी के कारण चार धाम में व्यवस्थाएं नहीं बन पा रही थीं. दो दिनों तक मौसम साफ रहने के दौरान यात्रियों के लिए कुछ सुविधाएं की गई हैं.
Kedarnath Yatra 2023: मौसम खराब होने की वजह से चार धाम यात्रा (Chardham Yatra) में फिर रुकावट पैदा हो गई है. बर्फबारी का दौर शुरू होने से दोपहर बाद हेली सेवाओं का संचालन ठप रहा. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आज और कल (9 मई) को भी चार धाम का मौसम खराब रहेगा. बर्फबारी के बावजूद भक्तों की श्रद्धा कम नहीं हो रही है. बड़ी संख्या में भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. बर्फबारी के बीच बाबा केदार का दर्शन करने आए श्रद्धालु लाइन में लगे हैं. प्रशासन श्रद्धालुओं की परेशानियों को दूर करने में जुटा है.
चार धाम की यात्रा में फिर बाधा
8-10 हजार यात्रियों के रहने की व्यवस्था धाम से लेकर केदारनाथ बेस कैंप में की गई है. सोमवार सुबह चार धाम का मौसम साफ था. दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया. चार धाम में दोपहर बाद से शुरू हुई बर्फबारी अभी भी जारी है. बर्फबारी के चलते दोपहर बाद हेली सेवाओं का संचालन भी ठप हो गया. दूसरी ओर 14 दिन की यात्रा में एक लाख 90 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ धाम आने वाले भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है.
बर्फबारी पर आस्था पड़ी भारी
पिछले दिनों लगातार हुई बर्फबारी के कारण चार धाम में व्यवस्थाएं नहीं बन पा रही थीं. दो दिनों तक मौसम साफ रहने के दौरान यात्रियों के लिए कुछ सुविधाएं की गई हैं. अब धाम सहित केदारनाथ बेस कैंप तक आठ से दस हजार यात्री रह सकते हैं. लगातार बिगड़ रहे मौसम के बावजूद धाम की व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा रहा है. सबसे पहले धाम में यात्रियों के लिये रहने की सुविधा की जा रही है. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मौसम लगातार बिगड़ रहा है. बावजूद इसके धाम की व्यवस्थाएं सुधारी जा रही हैं. केदारनाथ धाम से लेकर बेस कैंप तक वर्तमान समय में आठ-दस हजार लोगों के रहने और खाने की मुकम्मल व्यवस्था की गई है.