Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए IRCTC पर कैसे ऑनलाइन बुक करें हेलीकॉप्टर? यहां जानें
Chardham Yatra Helicopter Booking: चारधाम यात्रा के लिए जो श्रद्धालु पहले से ही ऑनलाइन हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराएंगे, वहीं सेवा प्राप्त कर सकेंगे. बिना रजिस्ट्रेशन के बुकिंग नहीं हो पाएगी.
Chardham Yatra Helicopter Booking: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चार धाम यात्रा (Kedarnath Yatra) जल्द शुरू होने जा रही है, जिसको लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service) की ऑनलाइन बुकिंग अब आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए की जाएगी. इसके लिए 1 अप्रैल 2023 से हेलीकॉप्टर बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. श्रद्धालुओं को पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
बता दें कि जो श्रद्धालु पहले से ही ऑनलाइन हेलीकॉप्टर की बुकिंग करा लेंगे वहीं हेलीकॉप्टर सेवा प्राप्त कर सकेंगे. बिना रजिस्ट्रेशन के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग नहीं हो पाएगी. आइए जानते हैं कि चारधाम यात्रा के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जाकर कैसे हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं:-
ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए आपके पास तीन ऑप्शन हैं तो वहीं ऑफलाइन के लिए स्लॉट के आधार पर सेवा दी जाएगी.
- सबसे पहले अगर आप वेबसाइट से हेलीकॉप्टर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन एंड टूरिस्ट केयर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद इस वेबसाइट पर आपको लॉग-इन करना होगा. इसके बाद आपको यहां अपना नाम, मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारियां देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस तरह आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- दूसपरा विकल्प आपके लिए यह होगा कि आप टेक्स्ट मैसेज या वॉट्सऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको इस मोबाइल नंबर 8394833833 पर यात्रा टाइप करके सेंड करना होगा. वहीं इसके अलावा दूसरा टोल फ्री नंबर 01351364 के जरिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
- तीसरा और आसान विकल्प यह है कि आप एप के जरिए भी हेलिकॉप्टर के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए आपको को गूगल प्ले स्टोर टूरिस्ट केयर उत्तराखंड एप इंस्टॉल करना होगा.
- चौथा विकल्प ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का है. इसके लिए आपको स्लॉट के आधार पर दर्शन करने की तारीख मिलेगी.
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: आजम खान का छलका दर्द, खुद पर हो रही कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल, लोगों से की भावुक अपील