Chardham Yatra 2023: यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार ने उठाया कदम, अब रास्ते में नहीं होगी ये परेशानी
Uttarakhand News: उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने मसूरी-देहरादून मार्ग कोठाल गेट पर अत्याधुनिक चेक पोस्ट का उद्घाटन कर चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सौगात दी है.
Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. शनिवार को विधि विधान के साथ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम (Gangotri Dham, Yamunotri Dham) के कपाट खुल गए हैं और 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम (Kedarnath Yatra 2023) के कपाट खुलेंगे. उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) द्वारा चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देकर यात्रा को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है. चारधाम यात्रा को लेकर जहां सभी संबंधित विभाग अपने स्तर से श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कर रहे हैं वहीं परिवहन विभाग द्वारा भी चारधाम यात्रा रूट पर हाईटेक चेकपोस्ट का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं के साथ चालक परिचालक के आराम की सुविधा उपलब्ध है. यहां शौचालय के भी विशेष प्रबंध किये गए हैं.
मसूरी-देहरादून मार्ग कोठाल गेट पर उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने परिवहन विभाग द्वारा निर्मित हाईटेक चेक पोस्ट का शुभारंभ किया. देहरादून आरटीओ द्वारा परिवहन मंत्री का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने अत्याधुनिक चेक पोस्ट का उद्घाटन कर चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सौगात दी है. साथ ही इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत की और उनकी सुखद यात्रा की कामना की.
क्या कहा परिवहन मंत्री ने
परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुल गए हैं और परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही ग्रीन कार्ड भी जारी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं कि जो भी श्रद्धालु उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिये आयें वे बिना दर्शन किए ना जाएं. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा चार धाम में परिवहन विभाग के चालक और परिचालक को विशेष परीक्षण दिया गया है और उनके रहने खाने और विश्राम करने की भी व्यवस्था की गई है. 10 दिन की यात्रा पूरी करने के बाद उनको आराम करने के लिए छुट्टी दी जा रही है.
परिवहन मंत्री ने कहा कि गंगोत्री यमुनोत्री मार्ग पर पांच हाईटेक चेक पोस्ट बनाए जाने हैं, जिनमें से तीन चेक पोस्ट का शुभारंभ कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में बसों का बेड़ा बढ़ाया जाएगा, 100 बसों का टेंडर हो चुका है, साथ ही 200 सीएनजी बस और 60 इलेक्ट्रिक बसें शीघ्र उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर भी नयी बसें संचालित की जाएंगी.
अधिकारी ने क्या बताया
देहरादून आरटीओ प्रशासन और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर हाइटेक चेक पोस्ट बनाये जा रहे हैं, जिसमें सभी कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है. साथ ही चेक पोस्ट में आराम करने की व्यवस्था के साथ ही शौचालय की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आने वाले किसी भी यात्री को परेशान ना हो इसको लेकर विभाग द्वारा विशेष इंतजाम किये गए हैं. विभाग द्वारा सभी वाहनों की जांच करने के बाद ही यात्रा में जाने की अनुमति दे रहे हैं. साथ ही जिन यात्रियों के पंजीकरण नहीं किए गए हैं उन्हें पंजीकरण करवाकर चार धाम यात्रा के लिए भेजा जा रहा है.
UP Nikay Chunav 2023: क्या अखिलेश-शिवपाल मिलकर करेंगे नगर निकाय चुनाव प्रचार, सामने आई ये बड़ी खबर