Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ हेली सेवा की टिकट 30 अप्रैल तक फुल, जानें- कैसे कर सकते हैं बुक?
Kedarnath Dham: IRCTC की ओर से शनिवार को वेबसाइट Heliyatra.irctc.co.in पर टिकट बुकिंग पोर्टल को यात्रियों के लिए खोला गया था और सभी टिकट 30 अप्रैल तक बुक हो चुके हैं.
Chardham Yatra 2023: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 25 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं. केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए भक्त खासे उत्साहित हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 30 अप्रैल तक केदारनाथ हेली सेवा की टिकट फुल हो चुकी है. इस बार ऑफलाइन टिकट हेली सेवाओं के नहीं दिए जाएंगे, बल्कि ऑनलाइन टिकट ही दिए जाएंगे.
केदारनाथ हेली सेवा की टिकट बुकिंग शुरू होते ही फुल हो चुकी है. 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए पहले फेज के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी की गई है. इस दौरान 6000 से ज्यादा श्रद्धालु अपने लिए टिकट बुक कर चुके हैं, दूसरे फेज के लिए टिकट की ऑनलाइन प्रक्रिया खोली जाएगी, ब्लैकमेलिंग से बचाने के लिए इस बार नागरिक विभाग ने टिकट बुकिंग का जिम्मा आईआरसीटीसी को दिया है.
उत्तराखंड के नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने जानकारी देते हुए कहा कि IRCTC की ओर से शनिवार को वेबसाइट Heliyatra.irctc.co.in पर टिकट बुकिंग पोर्टल को यात्रियों के लिए खोला गया था और सभी टिकट 30 अप्रैल तक बुक हो चुके हैं. सचिव दिलीप जावलकर ने जानकारी दी कि हेली सेवाओं के टिकट के लिए दूसरा स्लॉट भी जल्द खोला जाएगा, लेकिन जो भी हेलीकॉप्टर के द्वारा यात्रा करना चाहते हैं उनको चार धाम में अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
ये है किराया सूची
- गुप्तकाशी से केदारनाथ ₹7740
- फाटा से केदारनाथ ₹5500
- सिरसी से केदारनाथ ₹5458
UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के किसे टिकट देगी बीजेपी? भूपेंद्र चौधरी ने कर दिया एलान
गौरतलब है कि फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी हेलीपैड से केदारधाम धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा ऑपरेट होगी. केदारनाथ यात्रा के लिए 9 एविएशन कंपनी अपनी सेवाएं दे रही हैं. पिछली बार यात्रा में टिकट ब्लैक होने को लेकर कई मामले सामने आए थे. इस बार उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग ने टिकट ब्लैक न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. सबसे महत्वपूर्ण जिस व्यक्ति का टिकट है वही व्यक्ति यात्रा करेगा. वहीं यात्रा सुरक्षित हो इसके लिए सभी एविएशन कंपनियों को अपनी तैयारियां पुख्ता करने के निर्देश जारी किए हैं. उसके बाद DGCA को रिपोर्ट भेज दी जाएगी और उनकी टीम में यात्रा को लेकर एविएशन कंपनियों की तैयारियों को लेकर अपनी टीम भेजेगी.