Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
Uttarakhand News: 21 फरवरी से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में केदारनाथ के लिए अब तक 62,318 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है तो वहीं बद्रीनाथ के लिए 50 हजार 982 यात्रियों ने पंजीकरण करवाया है.
Dehradun News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह अभी से ही दिखाई दे रहा है. यहां पांच दिनो में अब तक कुल 1 लाख 13 हजार 300 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 21 फरवरी से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में केदारनाथ (Kedarnath) के लिए अब तक 62,318 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है तो वहीं बद्रीनाथ (Badrinath) के लिए 50 हजार 982 यात्रियों ने पंजीकरण करवाया है. इसी के साथ यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मेडिकल चेकअप भी करवाना होगा क्योंकि पिछले साल यात्रा के दौरान कईं मौतों की खबर सामने आई थी.
बता दें कि चारधाम यात्रा के लिए 21 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. जिसकी शुरुआत मंगलवार सुबह सात बजे से हो चुकी है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. इसके बिना चारधाम यात्रा संभव नहीं हो सकेगी. ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा रहे हैं. इस बार 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद यहां के रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए जाएंगे.
मेडिकल चेकअप कराना होगा अनिवार्य
पहले चरण में सिर्फ केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के ही रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि अभी सामने नहीं आई है. यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मेडिकल चेकअप भी करवाना होगा. सरकार ने लोगों से अपील की है कि रजिस्ट्रेशन करते समय सही मोबाइल नंबर ही दर्ज करें. यात्री अगर अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो उनको अपने वाहन का भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अगर आप वेबासाइट के लिए जरिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नाम, फोन नंबर समेत अन्य जानकारियां देकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-