Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के लिए अब श्रद्धालु ऑफलाइन भी करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन, सरकार ने की ये तैयारियां
Chardham Yatra 2023 Offline Ragistration: सीएम धामी ने कहा कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेश का आवेदन देने के बाद श्रद्धालुओं को एक दो दिन का इंतजार करना होगा, जिसके बाद उनका रजिस्ट्रेश हो जाएगा.
Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand) में जल्द ही चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) शुरू होने जा रही है, जिसे लेकर सरकार जोरों-शोरों से तैयारियां करना शुरू कर दिया है. पिछली बार की तरह इस बार भी चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. यात्रा शुरू होने से पहले ही अब तक करीब 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Ragistraion) करवा चुके हैं. वहीं अब रजिस्ट्रेशन को लेकर सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. अब से श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा का ऑफलाइन पंजीकरण (Offline Ragistration) कराने का विकल्प रहेगा.
चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अहम फैसला लिया है. इसके तहत अब यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के सामने अब ऑफलाइन पंजीकरण का भी विकल्प रहेगा. बिना पंजीकरण चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑफलाइन सेंटर बढ़ाए जाएंगे. ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा होटलों में भी रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं को पंजीकरण में दिक्कत न आए.
होटलों में भी होगी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा
सीएम धामी ने कहा कि ऑफलाइन रजिस्ट्रेश का आवेदन देने के बाद श्रद्धालुओं को एक दो दिन का इंतजार करना होगा, जिसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. इसके अलावा अधिकारियों के पास रजिस्ट्रेशन करने के लिए इमरजेंसी कोटा रहेगा, आपातकाल की स्थिति में अधिकारी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. सरकार ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेश की व्यवस्था इसलिए की है ताकि कोई भी श्रद्धालु किसी वजह से बिना दर्शन के वापस न लौटें, उनके पास दूसरे विकल्प भी मौजूद रहें.
चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन
दूसरी तरफ चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने के लिए डीएम अभिषेक रुहेला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इसके तहत यात्रा से जुड़े सभी अधिकारियों को प्रत्येक दिन होने वाले कार्यों की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है. यात्रा से जुड़े सभी विभाग दैनिक कार्यों की कार्य योजना तैयार कर युद्ध स्तर पर पूरा करने को कहा गया है. डीएम ने घोड़ा, खच्चर के पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश जिला पंचायत व पशुपालन विभाग को दिए है.
इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए निर्माणधीन शौचालय के कार्यों में तेजी लाने, स्वास्थ्य व्यवस्था के इंतजाम किए जाने और पर्याप्त मात्रा में दवाइयां तथा ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़े- UP News: यूपी में 35 लाख युवाओं को जल्द बांटे जाएंगे टैबलेट और स्मार्टफोन, योगी कैबिनेट ने लगाई मुहर