Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand) में अगले 22 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में पिछली बार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को अधिकारियों को सभी व्यवस्थायें 15 अप्रैल से पहले पूरा करने के लिये कहा है. मुख्यमंत्री ने देहरादून में कहा कि आगामी चारधाम यात्रा में पिछले साल की अपेक्षा और अधिक श्रद्धालु प्रदेश में आयेंगे, जिसके मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा किया जाना जरूरी है.


इस संबंध में, उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं को 15 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा मार्ग की सड़कों के सुधार के साथ यात्रियों की सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं पर प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य किया जाए. इसके लिए, मुख्यमंत्री ने पर्यटन और पुलिस के अधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्ग से जुडे़ व्यवसायियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देने को कहा है. कोविड-19 के कारण दो साल के अंतराल के बाद पिछले साल पूरी तरह से शुरू हुई चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड 47 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए थे और इस बार ये रिकॉर्ड टूटने की पूरी संभावना है.


दो लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चारधाम यात्रा के पोर्टल पर अभी तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं जबकि गढवाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृहों के लिए भी अब तक पांच करोड़ रुपये की बुकिंग मिल चुकी है. इस साल की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ शुरू हो रही है. इस बीच, बुधवार को गंगोत्री मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने का मुहूर्त दोपहर 12:35 बजे का निकाला गया.


UP Politics: भतीजे आकाश आनंद की शादी के बाद एक्शन में दिखेंगी मायावती, BSP का बड़ा प्लान तैयार


चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव में गंगोत्री मंदिर समिति ने यह मुहूर्त निकाला. गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री मंदिर के कपाट 22 अप्रैल को दोपहर 12:35 पर खुलेंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट भी 22 अप्रैल को ही खुलेंगे लेकिन मंदिर खुलने का मुहूर्त यमुना जंयती के पर्व पर निकाला जाएगा. बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल सुबह 07:10 पर और केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 06:20 पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे.