Uttarakhand News: चारधाम के तीर्थ यात्रियों को बद्रीनाथ (Badrinath) हाईवे पर घंटों जाम का सामना करना पड़ रहा है. धारी देवी से लेकर खांखरा तक पांच किमी लंबा जाम लग रहा है. जाम लगने का मुख्य कारण ट्रैफिक की अनियंत्रित व्यवस्था है. धारी देवी के पास सिरोबगड़ डेंजर जोन में एक साथ भारी वाहनों को चलने दिया जा रहा है. इन दिनों चार धाम की यात्रा शबाब पर है. प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री बद्रीनाथ हाईवे से गुजर रहे हैं. हाईवे से हजारों की संख्या में गुजर रहे यात्री वाहनों के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति भी बन रही है. 


चारधाम यात्रा पर आए तीर्थ यात्रियों की बढ़ी मुसीबत
इन दिनों चारधाम यात्रियों के लिये बद्रीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ डेंजर जोन मुसीबत बन गया है. धारी देवी के पास बद्रीनाथ हाईवे का लगभग पचास मीटर क्षेत्र बेहद संकरा है और एक साथ बड़े वाहनों की आवाजाही होने के कारण जाम लग रहा है. जाम पांच किलोमीटर धारी देवी से लेकर खांखरा तक लग रहा है. ऐसे में धूप और प्यास की वजह से यात्रियों को घंटों परेशान होना पड़ रहा है. सड़क पर वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे हैं.


बद्रीनाथ हाईवे पर घंटों जाम का करना पड़ रहा सामना
सिरोबगड़ डेंजर जोन पर पहाड़ी से बिना बारिश के बोल्डर गिरते रहते हैं. ऐसे में आये दिन लग रहे जाम के कारण अब दुर्घटना का खतरा भी पैदा हो गया है. जाम खुलवाने के लिये पुलिस भी तैनात की गई है. रुद्रप्रयाग पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार ने बताया कि एक साथ बड़े वाहनों की आवाजाही होने के कारण जाम की समस्या पैदा हो रही है. जाम खुलवाने के लिये पुलिस जवान भी तैनात किये गये हैं. 


Shri Krishna Janmasthan: केस के वादी का संकल्प- 'औरंगजेब की बनाई मस्जिद हटने तक नहीं पहनेंगे जूता चप्पल'