Chardham Yatra 2023 News: चार धाम यात्रा की शुरुआत होते ही मौसम ने शासन- प्रशासन के साथ साथ यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. धामों में लगातार मौसम खराब होने की वजह से यात्री परेशान हैं. प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों पर यात्रियों को रोककर यात्रा व्यवस्थित करने की कोशिश की है. उधर, यात्रा शुरू होते ही अभी तक 12 लोगों की मौत भी हो गयी है. जिसमें सबसे ज्यादा 5 यात्रियों की केदारनाथ धाम में मौत हुई है. प्रशासन अब मौसम खराब होने की वजह से लोगों से अपील कर रहा है कि वह मौसम का मिजाज देखकर ही यात्रा पर आएं. कई स्थानों पर यात्रियों को रोका जा रहा है.
प्रशासन ने नहीं की शेड की व्यवस्था
प्रदेश की सबसे कठिन यात्रा करने के बाद धाम में दर्शनों के लिए यात्रियों को करीब 2 से 3 किलोमीटर की लाइन लगानी पड़ रही है. खासकर, केदारनाथ धाम में टीनसेड न होने से लाइनों में लगे यात्रियों को बारिश और बर्फबारी के थपेड़ों से दो चार होना पड़ रहा है. लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की शेड की व्यवस्था नहीं की गई है. यात्रा से पहले लगातार दावे किए गए कि केदारनाथ में टोकन व्यवस्था रहेगी, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं बन पाई है.
टेक्निकल समस्या के चलते टोकन व्यवस्था नहीं हुई शुरू
कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार का कहना है कि टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते टोकन व्यवस्था शुरू नहीं हुई है. अब प्रशासन भी यात्रियों से मौसम के अनुरूप यात्रा करने की अपील कर रहा है. साथ ही प्रशासन का कहना है कि मौसम के चलते यात्रा को अलग अलग पड़ावों पर रोकना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, उच्च हिमाचली क्षेत्रों में कल यानी 30 अप्रैल को बर्फवारी की संभावना है. जिससे चारधाम के आसपास तापमान में गिरावट हो सकती है. इसलिए चार धाम तीर्थयात्रियों से अपील की गई है कि बर्फबारी और तेज बारिश में यात्रा ना करें. गौरतलब है कि अभी चारधाम यात्रा को एक सप्ताह का समय भी नहीं हुआ है, अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है.