(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा में ट्रैफिक व्यवस्था चुनौती, उत्तराखंड में भारी तादाद में पहुंच रहे पर्यटक
Chardham Yatra: चारधाम यात्रा रूट हों या फिर पर्यटक स्थल हर जगह पर्यटकों की काफी भीड़ उत्तराखंड में आ रही है. उधर जल्दी ही स्कूलों की भी छुट्टियां हो जाएंगी ऐसे में और ज्यादा भीड़ बढ़ना तय है.
Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरूआत हो चुकी है. भारी तादाद में श्रद्धालु चारों धाम में पहुंच रहे हैं. उधर राज्य सरकार ने इस बार यात्रा असीमित कर दी है, लेकिन जिस तरह से पर्यटकों की संख्या असीमित हुई, दूसरी ओर पुलिस के सामने ट्रैफिक व्यवस्था संभालना बड़ी चुनौती बन चुका है. चारधाम यात्रा या फिर पर्यटक स्थल पर आने वाले पर्यटकों को जाम के झाम में न फंसना पड़े इसको लेकर ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है.
चारधाम यात्रा रूट हों या फिर पर्यटक स्थल हर जगह पर्यटकों की काफी भीड़ उत्तराखंड में आ रही है. उधर जल्दी ही स्कूलों की भी छुट्टियां हो जाएंगी ऐसे में और ज्यादा भीड़ बढ़ना तय है. अभी से मसूरी, नैनीताल सहित कई पर्यटक स्थलों पर भी जाम देखने को मिल रहा है. वहीं ट्रैफिक निदेशक का कहना है कि कमर्शियल गाड़ियां रात को चलेंगी और जो पर्यटक घूमने आ रहे हैं उनके वाहनों को दिन में एंट्री दी जाएगी. साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह रूट डायवर्ट किया जाएगा और थोड़ी थोड़ी संख्या में वाहनों को आगे भेजा जा रहा है, ताकि जाम की स्थिति पैदा ना हो.
गर्मियों की छुट्टियां पड़ने पर ये भीड़ और बढ़ेगी
चारधाम की शुरुआत में ही बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड में पहुंच रहे हैं. वहीं गर्मियों की छुट्टियां पड़ने पर ये भीड़ और बढ़ेगी. शुरूआती दस दिनों में ही चारधाम में ढाई लाख के करीब श्रद्धालु अभी तक दर्शन कर चुके हैं. ऐसे में जिस तरह से भीड़ बढ़ रही है इसको देखते हुए ट्रैफिक को संभालना बड़ी चुनौती है. वहीं डीजीपी उत्तराखंड का भी मानना है की जिस तरह से भारी तादाद पर बाहरी राज्यों से प्रदेश में पर्यटक आ रहे हैं तो यह काफी बड़ी चुनौती है और भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है जबकि जगह सीमित है. बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्टयकों के आने से पार्किंग और यातायात व्यवस्था बनाने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि उत्तराखंड पुलिस अपनी ओर पूरी कोशिश कर रही है.
चारधाम में श्रद्धालुओं की संख्या असीमित करने के बाद पुलिस इसे बड़ी चुनौती के तौर पर देख रही है. लेकिन जिस तरह से आने वाले गर्मियों के दिनों में पर्यटक स्थलों पर बाहरी राज्यों से काफी तादाद पर और पर्यटक आएंगे, तो उत्तराखंड पुलिस के सामने यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है. आने वाले समय में ही पता लग पाएगा कि ट्रैफिक को लेकर पुलिस की व्यवस्थाएं धरातल पर यात्रियों के लिए कितनी सुगम बन पाती हैं.