Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए अगले कुछ दिनों उत्तराखंड का मौसम परेशान कर सकता है. 28 अप्रैल तक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिलों में मौसम विभाग ने बारिश (Rain) का अलर्ट जारी किया है. वहीं इसके बाद एक मई तक कई पूरे प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी और भी ज्यादा बढ़ेगी. इसके साथ ही 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.
उधर केदारनाथ धाम में मौसम लगातार बदल रहा है, यहां पर पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी का सिलसिला जारी है. ऐसे में कपाट खुलने के साथ ही अच्छी बर्फबारी केदारनाथ में देखने को मिल रही है. जबकि आने वाले दिनों में भी इसी तरह के मौसम का पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा बताया गया है.
28 अप्रैल के बाद पूरे प्रदेश में बढ़ेगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखें तो चारधाम में मौसम खलल डाल सकता है. वहीं प्रदेश में 28 अप्रैल के बाद बारिश में और वृद्धि देखने को मिलेगी. पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश होगी वहीं ऊपरी इलाकों में बर्फबारी भी रहेगी. उत्तराखंड के तीन जिले जहां चारधाम हैं, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है वहीं यहां आ रहे यात्रियों को भी मौसम को देखते हुए ही आगे यात्रा में बढ़ने की सलाह दी है.
Watch: अतीक अहमद के दफ्तर में मिला खून से सना चाकू, जगह-जगह बिखरा हुआ है खून, देखें वीडियो
गर्मी से राहत लेकिन यात्रा में मौसम चुनौती
अप्रैल माह में जिस तरह से प्रदेश में मौसम का मिजाज़ लगातार बदला हुआ है और आने वाले दिनों में भी बारिश बर्फबारी की संभावना है. ऐसे में लोगों को इन दिनों तपती गर्मी से भी निजात मिली है. लेकिन चारधाम यात्रा में मौसम के बदलने से यहां पर मौसम दिक्कतें पैदा कर सकता है.