Char Dham Yatra News: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए 14 काउंटर लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से ऑफलाइन बुकिंग की जा रही है. इनमें से ऋषिकेश में आठ और हरिद्वार में छह काउंटर लगाए गए हैं. जिनके माध्यम से रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. वहीं प्रशासन की व्यवस्था से अधिकाश जनता निराश नजर आई. पहले ही दिन चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड रही है, लेकिन यहां पहुंचे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.


चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूर्व में ही खोल दिए गए थे, अब तक 22 लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. बुधवार (9 मई) से चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी खोल दिया गया है. बुधवार को प्रातः 5 से रजिस्ट्रेशन आरंभ कर दिए गए थे, हालांकि शुरुआत के एक घंटे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में व्यवधान आया. ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गई थी.


काउंटर के आगे लगी लंबी कतारें


8 बजे तक सभी काउंटर के आगे लंबी कतारें लग गई. दोपहर 12 बजे तक लगभग 600 तीर्थ यात्रा के रजिस्ट्रेशन हो गए थे, जबकि रजिस्ट्रेशन काउंटर के आगे अभी भी लंबी लाइन लगी हुई है. पर्यटन विभाग की ओर से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जो व्यवस्था लागू की गई है उसके अनुसार ऋषिकेश सेंटर से प्रत्येक दिन प्रत्येक धाम के लिए 1000 कुल 4000 रजिस्ट्रेशन किए जाने हैं, जबकि हरिद्वार सेंटर से प्रति धाम 500 कुल 2000 रजिस्ट्रेशन किए जाने हैं.


श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी 


ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के ऊपर निदेशक वॉइस गंगवार ने ऋषिकेश पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. काफी श्रद्धालु इस समय नाराज दिखाई दिए, लेकिन चार धाम को जाने वाले यात्रियों में नाराजगी के बाद भी काफी उत्साह दिखाई दिया है. लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: यूपी की 13 सीटों पर 2019 में एक भी नहीं हारी BJP, इस बार 4 पर फंसा पेंच