चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 52 लोगों की मौत, जानें क्या है इसका मुख्य कारण
Uttarakhand News: चारधाम यात्रा के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ऋषिकेश में रुके हुए लोगों को यात्रा पर भेजने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा पर भेजने के निर्देश दिए हैं.
Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा को सुचारू करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने कई बड़े अधिकारियों को नियुक्त किया है ताकि यात्रा सुगम और सुचारू चलती रहे. अब तक लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. वहीं चारधाम की यात्रा के दौरान अब तक 52 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें बदरीनाथ में 14, केदारनाथ में 23, गंगोत्री में 03 और यमुनोत्री में 12 श्रद्धालुओं की जान गई है. केदारनाथ में बीते 10 वर्ष में 350 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जिसका प्रमुख कारण सीने में दर्द, बेचैनी और दिल का दौरा पड़ना रहा है. इसको लेकर गड़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डे ने जानकारी साझा की है.
चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्य सरकार लगातार कड़े प्रयास कर रही है. अभी तक यमुनोत्री धाम में 1 लाख 79 हजार 932 यात्री दर्शन कर चुके हैं. गंगोत्री धाम में 1 लाख 66 हजार 191दर्शन कर चुके हैं. केदारनाथ धाम में 4 लाख 24 हज़ार 242 और बद्रीनाथ धाम में 1 लाख 96 हज़ार 937 लोगों ने दर्शन किया है. अब तक कुल मिलाकर 9 लाख 64 हज़ार 302 यात्रियों ने चारों धामों में दर्शन किया है.
जालसाजों पर पुलिस कस रही शिंकजा
उन्होंने कहा कि पिछले साल की चारधाम यात्रा से अगर हम इसकी तुलना करें तो इस बार लगभग दोगुनी संख्या में लोग चार धाम यात्रा के लिए पहुंचे हैं जोकि अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान है. इसके साथ ही उत्तराखंड आने वाले लोगो को बताया जा रहा है कि बिना रजिस्ट्रेशन यात्रा नही हो पाएगी. वहीं फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है. अभी तक रुद्रप्रयाग में एक और हरिद्वार मे 9 फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वालों पर कार्रवाई की गई है.
वहीं ऑफलाइन यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए रुके लोगों को ऋषिकेश में कई सुविधाएं सरकार की ओर से दी जा रही है. जबकि जो यात्री पिछले 7-8 दिनों से कैंप में रुके हुए हैं. उनको यात्रा पर भेजने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिशा-निर्देश दिए हैं. कैंप में रुकने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या लगभग एक हजार के आसपास बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP News: आजम खान एंड फैमिली को हाईकोर्ट से मिली राहत, बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना जाएंगे सुप्रीम कोर्ट