Uttarakhand News: विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री (Gangotri) एवं यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) के कपाट विधि विधान के साथ शनिवार को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के दर्शन के खोल दिए गए. तय कार्यक्रम के अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट सुबह 12 बजकर 35 मिनट पर और यमुनोत्री धाम के कपाट दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए. अब अगले छह महीने तक श्रद्धालु गंगोत्री में मां गंगा एवं यमुनोत्री धाम में मां यमुना के दर्शन कर सकेंगे. कपाट खुलने के अवसर पर आज पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नाम से की गई.
आज से चार धाम यात्रा का हुआ शुभारंभ
उत्तराखंड मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खरशाली, यमुनोत्री में पूजा अर्चना की. उसके बाद मां यमुना की उत्सव डोली को शनि देव की अगुवाई में खरशाली से यमुनोत्री धाम के लिए रवाना किया गया. इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि आज मां यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है. 25 अप्रैल को श्री केदारनाथ एवं 27 अप्रैल को श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे. चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का देव भूमि आगमन पर स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं पर हैलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई है.
'हर्षोल्लास के साथ होगी चारधाम यात्रा'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा हर्षोल्लास के साथ होगी. उन्होंने देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का देवभूमि उत्तराखंड में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भगवान बद्री विशाल, बाबा केदार, मां यमुनोत्री एवं गंगोत्री की कृपा सभी पर बनी रहे. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर देश एवं प्रदेश की सुख समृद्धि की भी कामना की.
'चारधाम यात्रा की सभी तैयारी पूरी, लोगों को दी जाएगी हरसंभव सुविधा'
सीएम धामी ने गंगोत्री धाम में पूजा-अर्चना कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा की चारधाम यात्रा के लिए देश-विदेश से जो भी श्रद्धालु आएंगे उन्हें दर्शन कराए जाएंगे. चारधाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोगों की सुरक्षित एवं सुगम यात्रा के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है. सीएम ने कहा कि राज्य में श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि यात्रा की सभी व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जा रही है.
गंगोत्री धाम रवाना हुई मां गंगा की टोली
वहीं गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि शुक्रवार को 12 बजकर 15 मिनट पर मां गंगा की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई. रात्री विश्राम भैरव घाटी स्थित भैरव मंदिर में करने के उपरांत अगले दिन सुबह 8 बजे मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम पहुंची जहां विधि-विधान के साथ गंगा पूजन, गंगा सहस्त्रनाम पाठ एवं विशेष पूजा अर्चना के बाद सर्वाथ अमृत सिद्ध योग पर 12:35 पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए.
यमुनोत्री धाम को रवाना हुई मां यमुना की टोली
यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने बताया कि मां यमुना की डोली शनिवार सुबह अक्षय तृतीय के पर्व पर अपने शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव से प्रात: 8 बजे शनिदेव की अगुवाई में यमुनोत्री धाम को रवाना हुई. डोली 11 बजे यमुनोत्री धाम पहुंची जहां पूजा अर्चना एवं हवन करने के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अभिजीत मुहूर्त में 12:41 पर यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये खोल दिये गए.
इस अवसर पर विधायक सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला,एसपी अपर्ण यदुवंशी,जिलाध्यक्ष बीजेपी सतेंद्र सिंह राणा,अध्यक्ष कॉपरेटिव बैंक विक्रम सिंह,सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी,श्रद्धालु एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी बोले- 'यूपी के कई युवा सरकारी नौकरी में नहीं जाना चाहते, सरकार इस पर...'