Chardham Yatra 2022: तीर्थयात्रियों से खाने-पीने की चीजों का ज्यादा दाम वसूलने पर होगी गिरफ्तारी, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
उत्तराखंड (Uttrakhand) में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के दौरान तीर्थयात्रियों को खाने-पीने की चीजें मनमाने ढंग से बेचने वालों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है.
![Chardham Yatra 2022: तीर्थयात्रियों से खाने-पीने की चीजों का ज्यादा दाम वसूलने पर होगी गिरफ्तारी, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश chardham yatra: govt will penalize the people who overcharge on the travel routes Chardham Yatra 2022: तीर्थयात्रियों से खाने-पीने की चीजों का ज्यादा दाम वसूलने पर होगी गिरफ्तारी, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/710d3147823b07e9ce44f067815ded5d_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chardham Yatra 2020 : उत्तराखंड (Uttrakhand) में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के दौरान खाने पीने की चीजों के दाम बढ़ाए जाने की शिकायत मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया है. मुख्य सचिव एस एस संधू ( S S Sadhu) ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर तीर्थयात्रियों (Pilgrims) से सामान की तय से अधिक कीमत वसूली जाती है तो ऐसा करने वालों को गिरफ्तार करें.
उत्तराखंड के मुख्य सचिव का कहना है कि चारधाम यात्रा के रास्ते में अगर खाने पीने की चीजों औऱ अन्य सामानों की अधिक कीमत वसूली गई तो इसमें शामिल लोगों को दंडित किया जाएगा. मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि उनकी गिरफ्तारी को लेकर संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
चारधाम यात्रा में इस साल पिछले दो सालों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ गई है. इसे देखते हुए स्थानीय दुकानदारों से लेकर धर्मशालाओं औऱ होटलों द्वारा उनका फायदा उठाया जा रहा है. उनसे हर चीज का दाम बढ़ाकर बेचा जा रहा है. जो श्रद्धालु सरकार की कुव्यवस्था से परेशान हैं उनके लिए आसमान छूती कीमत किसी मुसीबत से कम नहीं है.
बताया जा रहा है कि उनसे 500 रुपये के कमरे के लिए अभी 5 से 10 हजार रूपये वसूले जा रहे हैं. वहीं, चारो धाम में दुकानदार खाने-पीने की चीजों के लिए भी मनमानी कीमत वसूल रहे हैं. 20 रुपये की पानी की बोतल के लिए श्रद्धालुओं से 100 रुपये वसूल रहे हैं जिसको लेकर श्रद्धालुओं ने स्थानीय प्रशासन से शिकायत की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)