Uttarakhand: उत्तराखंड में अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं या फिर चार धाम यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपकेे लिए अहम हैं. क्योंकि अब यहां पर घूमना-फिरना और चार धाम की यात्रा करना आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है. तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ट्रैवल एजेंसी संचालकों ने अब किराये में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. जाहिर है कि किराया बढ़ने से यहां के पर्वतीय क्षेत्रों में घूमने-फिरने के साथ-साथ चार धाम की यात्रा करना भी महंगा हो जाएगा.
ट्रैवल एजेंसियों का किराया बढ़ाने का फैसला
पिछले दो सालों में देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद उत्तराखंड की ट्रैवल एजेंसियों ने भी अपना किराया बढ़ाने का फैसला कर लिया है. जिसके बाद अब हर वाहन पर लगभग दस हज़ार के करीब किराये में बढ़ोतरी होने जा रही है. चारधाम यात्रा के लिए चार सीटर वाहन में अब 32 हजार की जगह 38 हजार खर्च करने होंगे, वहीं सात सीटर वाहन में 50 हजार की जगह 60 हजार रुपये तक खर्च लगेगा. चारधाम में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों को भी अब और ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी.
चारधाम की यात्रा भी हो जाएगी महंगी
खबर ये भी है कि उत्तराखंड परिवहन महासंघ से जुड़ी नौ एसोसिएशनों ने भी किराये की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. पहले बसों से चारधाम यात्रा करने के लिए प्रति सवारी 33 सौ रुपये के करीब खर्च करने होते थे अब ये किराया 3800 रुपये तक हो जाएगा. अगर सिर्फ बद्रीनाथ जी का ही सफर किया तो यह किराया 1200 की जगह 1400 रुपये तक देना होगा.
जीएमवीएन के वाहनों में भी बढ़ेगा किराया
चारधाम के लिए जीएमवीएन के वाहनों से सफर करने पर भी किराया बढ़ाया जा रहा है. इसके हिसाब से अब प्रति सीट लोगों को तीन हजार रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. जीएमवीएन हरिद्वार से केदारनाथ बद्रीनाथ और हरिद्वार का पैकेज 18200 से बढ़ाकर 19100 प्रति सीट कर दिया गया है. ऐसे ही बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री जी के किराये में भी प्रति सीट तीन हजार की बढ़ोतरी रहेगी. एक अप्रैल के बाद नए रेट पर बुकिंग की जाएगी.
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कही ये बात
जहां एक ओर दून ट्रेवल्स एसोसिएशन किराये में बढ़ोतरी का फैसला लेने की बात कह रही है. वहीं परिवहन के अधिकारियों का कहना है कि एसोसिएशन को किराये में बढ़ोतरी का कोई अधिकार नहीं है. अपर आयुक्त परिवहन एसके सिंह का कहना है कि राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से जो दरें निर्धारित की गई हैं उससे ज्यादा किराया वसूला गया तो संबंधित गाड़ी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अगर एसटीए की निर्धारित दरों से कम किराया जो ले रहे हैं उनको ही किराया बढ़ाने का अधिकार है.
ये भी पढ़ें-
Gonda News: गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, व्यापारी के अपहरण मामले में थी तलाश
यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बड़ा बयान, किया ये दावा