Kedarnath Yatra 2023: हर दिन इतने श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा केदार के दर्शन, जानिए- इस बार क्या है तैयारी
Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ तीर्थयात्रियों को इस बार यात्रा मार्ग पर 22 चिकित्सकों और इतनी ही संख्या में फार्मासिस्ट की तैनाती के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी.
Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) की वार्षिक यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है और उम्मीद है कि हर दिन अधिकतम 13,000 तीर्थयात्री केदारनाथ की यात्रा (Kedarnath Yatra 2023) कर सकते हैं. रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी (डीएम) मयूर दीक्षित ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने इस बार केदारनाथ यात्रा के लिए 13,000 तीर्थयात्रियों की दैनिक सीमा निर्धारित की है और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए एक टोकन प्रणाली भी शुरू की गई है. दीक्षित और रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विशाखा अशोक भडाने ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. भडाने ने आगामी यात्रा की व्यवस्था की समीक्षा की.
चिकित्सा सहायता केंद्र भी
दीक्षित ने कहा कि मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या की दैनिक सीमा और टोकन प्रणाली की शुरुआत यात्रा के सुचारू संचालन के लिए की गई है. तीर्थयात्रियों को इस बार यात्रा मार्ग पर 22 चिकित्सकों और इतनी ही संख्या में फार्मासिस्ट की तैनाती के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. दीक्षित ने कहा कि इनमें तीन चिकित्सक और दो आर्थोपेडिक सर्जन होंगे. यात्रा के मार्ग में बारह चिकित्सा सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं.
यात्रियों की सुविधा का ध्यान
बता दें कि केदारनाथ यात्रा के दौरान इसबार यात्रियों की सुविधा का खास ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए पहले से ही तैयारियां कर ली गईं हैं. यात्रियों की संख्या के हिसाब से दर्शन की व्यवस्था की जाएगी. तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. इसबार हेली एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी. जगह-जगह स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किये गये हैं. यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. यात्रा शुरू होने में अब एक हफ्ते का ही समय बाकी रह गया है. पुनर्निर्माण कार्यो में भी तेजी आई है. अबतक केदारनाथ धाम के लिए 5 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
UP Bypolls 2023: छानबे उपचुनाव के लिए बीजेपी गठबंधन से उम्मीदवार का एलान, जानिए किसे मिला टिकट