Chardham Yatra: उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को कहा कि पिछले दो सालों में चारधामा यात्रा नहीं हो पा रही थी जिस वजह से यात्रियों की संख्या इस बार ज्यादा हो गई है. उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी सरकार ने चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए सभी तैयारियां की हैं. उन्होंने देहरादून में मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके अधिकारियों ने यात्रा पर नजर बना रखी है.


धामी सीएम कैम्प कार्यालय में एम्बुलेंस सेवा को हरी झंडी देने पहुंचे थे, जिस कार्यक्रम के इतर उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, 'चारधाम यात्रा के लिए सभी तरह की तैयारियां की गई हैं. पिछले 2 साल से यात्रा नहीं हो पा रही थी, जिसके कारण इस बार यात्रियों की संख्या कई गुना ज़्यादा हैं. यात्रा पर हमारे अधिकारी लगातार नजर बना रखे हैं.'



Champawat: भारत का मोस्ट हॉन्टेड अस्पताल, जहां डॉ डेथ करता था जिंदा लोगों पर मौत की रिसर्च, यहां अकेले जाना मना है !


सीएम धामी का बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य सरकार ने चारधाम यात्रियों के लिए अब रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया है, यानी बिना रजिस्ट्र्रेशन अब चारधाम की यात्रा नहीं कर पाएंगे. सरकार ने बयान जारी कर श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा की शुरुआत से पहले पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा लें क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा पर निकलने से उन्हें ऋषिकेश में ही रोक लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें -


Rain Alert In Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट