Char Dham Yatra 2024: उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा में शुरू होते ही राज्य सरकार के खामियां खुलकर सामने आने लगी है. लगातार तीर्थयात्री जाम में फस रहे है. कई यात्री यात्रा ठीक से नहीं कर पा रहे है वही अब पंडा समाज भी सरकार के खिलाफ मुखर दिखाई दे रहा है. गंगोत्री धाम में पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों ने आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. पंडा समाज और तीर्थ पुरोहितों की मांग है कि प्रशासन बेवजह यात्रियों को परेशान कर रहा है और जगह-जगह रोका जा रहा है. यात्री ठीक से दर्शन नहीं कर पा रहे है.


पंडा समाज के संजीव सेमवाल अध्यक्ष गंगा पुरोहित सभा गंगोत्री ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया की यात्रा अपने चरम पर है. लेकिन गंगोत्री पूरी तरह खाली पड़ा हुआ है. घाट खाली पड़े है. बाइस-बाइस घंटे यात्री अपनी गाड़ियों में जाम में फसे पड़े है,और वही रात बिताने को मजबूर हो रहे है. शासन प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं है. सड़को पर जो मालवा जहां पड़ा था आज भी वही पड़ा है किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है. मैं राज्य सरकार से निवेदन करता हु की वो ऐसी व्यवस्था करें. जिससे यात्री यमुनोत्री गंगोत्री के दर्शन कर सके ये केवल एक माह का ही सीजन है. इसमें सरकार को अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए. 


तीर्थ पुरोहितों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की
आप को बता दे कि तीर्थ यात्रा में परेशानियों को लेकर आज तीर्थ प्रोहितो ने जमकर नारेबाजी की ओर अपनी नाराजगी सरकार और प्रशासन के खिलाफ जाहिर की है. यात्रा में कई जगह मौत होने की स्थिति बनी हुई है. जहां यात्री फंस रहे है. कई-कई घंटे जाम में फंसना पड़ रहा है. इससे भी पुरोहित समाज नाराज दिखाई दिया है. इसको लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए. पुरोहितों ने सरकार से मांग की है कि व्यवस्था को जल्द ठीक करा जाए. कई यात्री बिना दर्शन के ही वापस लौट रहे है ये ठीक नहीं है.


ये भी पढ़ें: 'BJP ने Google पर 100 करोड़ का प्रचार करने का रिकॉर्ड बनाया'- अखिलेश यादव