Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अबतक 91 तीर्थयात्रियों की मौत, कल गईं 16 लोगों की जान
Chardham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से अबतक 91 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. 26 मई को यात्रा के दौरान 16 तीर्थयात्रियों की मौत हुई.
Chardham Yatra 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) में तीन मई को शुरू हुई चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) में तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अबतक दस लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन करने पहुच चुके हैं. इस बीच यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है. यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 91 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. सिर्फ 26 मई को ही यात्रा के दौरान 16 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने दी.
सीएम ने दी थी सलाह
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं को सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि, जो लोग मेडिकली फिट नहीं हैं वे जबतक पूरी तरह से डॉक्टर का सर्टिफिकेट नहीं मिल जाता है तबतक यात्रा न शुरू करें. बता दें कि उंचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी, ठंड और हार्ट अटैक की वजह से ज्यादातर लोगों की मौत हो रही है.
बारिश की वजह से रोका गया था
3 मई को अक्षय तृतीया के दिन चार धामों में से गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल गए थे, जबकि 6 मई को केदारनाथ की यात्रा शुरू हुई थी. वहीं, 2 दिन के बाद 8 मई को बद्रीनाथ के कपाट खोले गए थे. लगातार बारिश होने की वजह से मौसम खराब हो गया था जिसकी वजह से 23 और 24 मई को यात्रा को अस्थाई तौर पर रोका गया था. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने और किसी तरह की असुविधा से बचाने में प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है.
UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ईमानदार बताते हुए कसा तंज, बोले- 'सबका सहयोग नहीं लिया'