Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रात के समय तीर्थयात्रियों के वाहनों के आवागमन को लेकर प्रशासन ने सख्त नियम बनाए हैं. दरअसल प्रशासन द्वारा रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरियर की व्यवस्था की है. बैरियर की इस व्यवस्था के जरिए रात के वक्त तीर्थयात्रियों के वाहनों का संचालन रोका जाएगा. प्रशासन ने यह निर्णय हाल में हुई दो वाहन दुर्घटनाओं के बाद लिया है.


इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी ने बताया कि तीर्थयात्रियों के वाहनों  के संचालन को लेकर रात के वक्त गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरियर की व्यवस्था की गई है. यमुनोत्री राजमार्ग पर 26 मई की रात करीब नौ बजे बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. जबकि गंगोत्री राजमार्ग पर 29 मई की रात करीब 10 बजे दुर्घटना हुई.


दुर्घटना रोकने के लिए बनाए गए सख्त नियम
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह सख्त नियम बनाए गए हैं. आपको बता दें की 29 मई को गंगोत्री राजमार्ग पर हुए वाहन दुर्घटना में अंग्रेस अखबार के पत्रकार का भी निधन हो गया था. इस तरह के अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए ही नियम सख्त किए जा रहे हैं.


उन्होंने बताया कि गंगोत्री राजमार्ग पर भटवाड़ी और झाला के पास बैरियर सिस्टम लागू किया गया। रात आठ बजे के बाद तीर्थयात्रियों के वाहनों का संचालन बंद रहेगा. अगर कोई यात्री अगले पड़ाव पर होटल की बुकिंग का प्रमाण पत्र दिखाएगा तो उसे शपश पत्र देना होगा. इसके लिए हमने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दि दिए हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajya Sabha का टिकट देकर BJP ने इस गुर्जर नेता पर लगाया बड़ा दांव, UP चुनाव में मिली थी खास जिम्मेदारी


Uttarakhand DA Hike: उत्तराखंड सरकार ने तीन फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता, दो लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी