Uttarakhand News: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को शुरू होने में एक माह से कम समय बचा हुआ है. इसमें दो धाम यमुनोत्री (Yamunotri) और गंगोत्री (Gangotri) के कपाट तीन मई को खुलेंगे. शुभ मुहूर्त अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के पावन पर्व पर मां गंगा (Ganga) के कपाट तीन मई को 11.15 बजे पर खोले जाएंगे. देश-विदेशों से आए श्रद्धालू छह महा तक मां गंगा के दर्शन गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) में कर सकेंगे.
क्या मिले निर्देश
जिला प्रशासन ने यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. यात्रा को लेकर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक ली. लोक निर्माण भवन में पत्रकार वार्ता में बताया गया कि पहली प्रथमिकता इस बार की यात्रा व्यवस्थाओं में विशेष ध्यान दिया जाएगा. जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधरने का प्रयास किया जाएगा. गंगोत्री धाम में बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य को लेकर व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. यात्रा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जायेगी. जनपद मुख्यालय में पार्किंग की व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए अहम कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
क्या बोले राज्यपाल
उत्तरकाशी भ्रमण पर आए राज्यपाल ने भी यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर अहम सुझाव दिए हैं. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और बीआरओ आम जनपद की यात्रा व्यवस्थाओं पर नजर रहेगी. देश-विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को ऐसा संदेश जाए की आने वर्षों में श्रद्धालू खुशी-खुशी चार धाम यात्रा पर आएं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाला जो टूरिस्ट सीजन है चारधाम की यात्रा शुरु हो जाएगी. उसके अंदर में एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस और पूरी पब्लिक मिलकर जितने भी अतिथि आएंगे, उनको एक ऐसा मैसेज देंगे कि आने वाले वर्षों में वो खुशी-खुशी हमारे उत्तरकाशी में आएं. ये जो प्रकृति की देने है वो भगवान शिव जी की देन है उसे इंज्वाय करें.
क्या बोली विधायक
सुरेश चौहान गंगोत्री विधायक ने कहा कि यात्रा की शुरुआत होने वाली है और मुझे लग रहा है कि इस समय यात्रा में बहुत बड़ा जनसैलाब हमारे चारों धाम में दिखेगा. इस संबंध में हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश स्तर पर बैठक ले ली है. बुधवार को हम गंगोत्री विधानसभा पर जिलाधिकारी के बैठक कर रहे हैं. जिस पर मैंने साफ कहा है कि कैसे हमारी यात्रा अच्छी हो हमारे जो तमाम पर्यटन यहां पर आए उनको अच्छा संदेश जाए. उन्हें कोई असुविधा न हो इस पर आज हमारी वार्ता है और जो भी समस्या होगा उसका हम निराकरण करने का प्रयास करेंगे. हमारे यहां पार्किंग की बहुत बड़ी असुविधा है. वर्तमान में मुख्यमंत्री जी ने यहां की पार्किंग व्यवस्था को देखते हुए तत्काल पार्किंग व्यवस्था स्वीकृत कर दी है. बुधवार को हम इस पर बात करेंगे की कहां-कहां पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.
ये भी पढ़ें-