Uttrakhand Chardham Yatra 2022: उत्तराखंड (Uttrakhand) में चारधाम यात्रा (Chardham yatra) में स्वास्थ्य सेवाओं (Health Service) के हालात ठीक ना होने की वजह से हर रोज तीर्थयात्री दम तोड़ रहे हैं. अब तक 28 तीर्थयात्रियों (Pilgrims) की मौत हो चुकी है, जबकि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) है दावा कर रहे हैं कि उन्होंने चार धाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर इंतजाम किए हैं, लेकिन मुख्य सचिव एसएस संधू (S S Sandhu) की मानें तो उनका कहना है कि प्रदेश में हार्ट के डॉक्टर की कमी है.
चार धाम यात्रा में सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खुलने के बाद अब दावे किए जा रहे हैं कि सभी यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जाएगी. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने चार धाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पहले से ही कर ली थीं, लेकिन इन दावों के बावजूद चार धाम यात्रा में हर रोज तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत हो रही है. यात्रा में इंसानों के साथ-साथ जानवरों की भी मौत हो रही है. अब तक यहां 25 से ज्यादा घोड़े और खच्चरों की भी मौत हो चुकी है. मौत के इन आंकड़ों के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि चार धाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हैं.
Kedarnath Dham में यात्रियों के ओवर फ्लो को कंट्रोल करेगी ITBP और NDRF की टीमें
धन सिंह रावत का कहना है कि चार धाम यात्रा के लिए 150 से अधिक डॉक्टर तैनात किए गए हैं, जबकि 124 एम्बुलेंस की व्यवस्था पहले ही कर दी गई थी. जरूरत पड़ने पर और एम्बुलेंस सेवा भी लगाई गई है. धन सिंह रावत ने दावा किया कि केदारनाथ और यमुनोत्री के पैदल मार्गों पर हर 500 मीटर की दूरी पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जाएगी. केदारनाथ में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी धन सिंह रावत को ही दी गई है और दो दिन के अंदर वह रुद्रप्रयाग में केदारनाथ की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक करेंगे.
Char Dham Yatra में रिकॉर्डतोड़ भीड़ से गड़बड़ाए सारे इंतज़ाम, राज्य सरकार की तैयारी पर उठे सवाल
उधर मुख्य सचिव एसएस संधू का कहना है कि प्रदेश में हार्ट के डॉक्टर की कमी है, उनका कहना है कि दूसरे प्रदेशों से अधिक वेतन देने के बावजूद ही प्रदेश में कार्डियोलॉजिस्ट नहीं आते हैं. वही उनका यह भी कहना है कि राज्य सरकार की ओर से फिजीशियन डॉक्टर को ही कार्डियोलॉजिस्ट की ट्रेनिंग दी गई है,ताकि लोगों को सुविधा मिल सके.