Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की चरथावल थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन पर एक नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है. गुरुवार को इन्हें जेल भेज दिया गया.
तीन लोगों ने किया था गैंगरेप
दरअसल 26 मार्च को चरथावल थाने में पहुंचकर एक गांव निवासी व्यक्ति ने ये आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग युवती 26 मार्च की दोपहर घर से कूड़ा डालने के लिए गांव के बाहर गई थी. जहां पहले से ही मौजूद गांव निवासी नावेद, सादिक और जावेद उसकी बेटी को जबरन ईख के खेत में उठाकर ले गए थे. जहां तीनों युवकों ने बारी-बारी से उसकी युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देते हुए घटना का अश्लील वीडियो बना लिया था. आरोप ये भी है कि जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित युवती को धमकी देते हुए कहा था की अगर उसने इसका जिक्र अपने परिजनों से किया तो वह ये अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
परिजनों को मामले की जानकारी कब हुई?
पीड़ित पिता ने अपने शिकायती पत्र में बताया है की उन्हें घटना की जानकारी उस समय लगी जब उनकी बेटी की ये अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर उनके भतीजे के मोबाईल पर आ पहुंची. जिसपर जब परिजनों द्वारा युवती से पूछा गया तो डरी सहमी पीड़ित युवती ने आप बीती अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने भी तुरंत पीड़ित युवती का मेडिकल कराते हुए इस मामले में धारा 376 D, 506, 3/4 पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट में केस दर्ज कर गुरुवार को तीनों आरोपियों जिसका नाम नावेद, सादिक और जावेद है जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-