Baghpat News: बढ़ती महंगाई, किसान उत्पीड़न और कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी है. गुरुवार को बागपत के छपरौली कस्बे में चौबीसी खाप ने किसानों की पंचायत का आयोजन किया. जिसमें किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. किसानों ने पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान संयुक्त मोर्चा की महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया.


छपरौली के तिरखानाथ शिव मंदिर में चौबीसी खाप की पंचायत में किसानों ने एकमत होकर पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया. पंचायत में किसानों ने कहा कि मौजूदा सरकार किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही है. कृषि कानून लाकर सरकार ने किसानों को बर्बाद करने का कार्य किया है. अब हालात किसानों के चैन चिंता के बाहर हो चुके हैं. पंचायत में करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार किसानों कट्टर विरोधी है. आने वाले समय में बीजेपी की सरकार बनना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. बीजेपी सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है. गैस सिलेंडर,  पेट्रोल और डीजल निरंतर महंगे होते जा रहे हैं सरकार ने गन्ने का बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया है.


रणवीर सिंह का कहना है कि '5 सिंतबर को होने वाली महापंचायत के लिए यह पंचायत रखी गई हैं, हम सभी किसानों की तरफ हैं, हमारी प्रदेश सरकार को 5 साल होने वाले हैं. सरकार ने आज तक एक भी पैसा नहीं बढ़ाया है, पिछले साल का भी किसानों का गन्ने का बकाया आज तक बाकी है. पिछले वर्ष का भुगतान का मतलब ही नहीं है. सरकार ने बिजली के रेट बढ़ा दिए हैं.


उनका कहना है कि '5 सितंबर की पंचायत में चौबीसी खाप के सभी जिम्मेदार लोग, सभी किसान और मजदूर आएंगे. इसमें ना कोई जाति हैं और ना ही कोई बिरादरी है, केवल और केवल हम सब पहले किसान हैं, आज ये किसानों की पंचायत हैं. इस सरकार की कूट नीति के विरोध में पंचायत लगाई गई है. इस सरकार ने किसानों का काफी शोषण किया है, ये सरकार फाँसी का फंदा तैयार कर के किसान और मजदूर को फाँसी के फंदे पर लटकाने का काम किया है.'


उन्होंने आगे कहा कि 'सरकार के विरोध में किसानों की पंचायत है, आने वाले समय में भयानक परिणाम होंगे जो इस सरकार के सामने आएंगे. यहां से किसान ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली, बस और जिस के पास मोटरसाइकिल हैं तो वो मोटरसाइकिल से जाएगा और अपने इंतजाम से जाएंगे और अपना खाना साथ में लेकर जाएंगे.'


इसे भी पढ़ेंः


केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- यूपी चुनाव के बाद केंद्रीय नेतृत्व और विधायक करेंगे मुख्यमंत्री का फैसला


बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुश्किलें और बढ़ी, रिश्तेदार ने दर्ज कराया दर्जनों वाहन हड़पने का केस


यह भी देखेंः