Chaudhary Charan Singh News: केंद्र की मोदी सरकार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का एलान किया है. इस पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी, दोनों ने खुशी जताई है. बसपा सांसद मलूक नागर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा- तीन-चार दिन पहले ही मैंने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की थी मैं इसका स्वागत करता हूं
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'बहुत बधाई और चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने थी. जितने भी लोगों को भारत रत्न मिला है. मैं उनको बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.'RLD प्रमुख जयंत चौधरी से बात होने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'इधर बात नहीं हुई है. जो बातें होनी हैं वे सब अखबारों में छप रही है.'
BJP ने भी दी प्रतिक्रिया
रालोद प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी का किसानों के प्रति संघर्ष आज सफल हुआ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोटि-कोटि धन्यवाद, भारत सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद. यह चौधरी चरण सिंह जी के करोड़ों अनुयायियों और किसानों का सम्मान है.
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेता और यूपी सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि किसानों की आवाज बुलंद करने वाले, गरीबों के मसीहा व राष्ट्र उत्थान के लिए समर्पित रहे पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार एवं सभी देश व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं.
इसके अलावा रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता, चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने के निर्णय से मैं बहुत हर्षित हूँ.चौधरी साहब ने आजीवन किसानों, मज़दूरों एवं समाज के अन्य कमजोर वर्गों के हित एवं कल्याण के लिए काम किया. भारत के लोकतंत्र को मज़बूत करने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्हें भारत रत्न देने के निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ.