BJP on Chaudhary Charan Singh: भारतीय जनता पार्टी के नेता और यूपी सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के एलान पर प्रतिक्रिया दी है.


सोशल मीडिया साइट एक्स पर ब्रजेश पाठक ने  कहा कि किसानों की आवाज बुलंद करने वाले, गरीबों के मसीहा व राष्ट्र उत्थान के लिए समर्पित रहे पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार एवं सभी देश व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं.


रक्षा मंत्री और सीएम धामी ने भी दी बधाई
इसके अलावा रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता, चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने के निर्णय से मैं बहुत हर्षित हूँ.चौधरी साहब ने आजीवन किसानों, मज़दूरों एवं समाज के अन्य कमजोर वर्गों के हित एवं कल्याण के लिए काम किया. भारत के लोकतंत्र को मज़बूत करने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्हें भारत रत्न देने के निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ.


UP Politics: केंद्र ने मानी RLD की शर्त, अब जयंत चौधरी का BJP के साथ आना हुआ पक्का, लिया ये बड़ा फैसला


वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसान कल्याण के प्रति आजीवन समर्पित पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी, सादगी व सुचिता की प्रतिमूर्ति श्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी और कृषि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महान वैज्ञानिक श्री एम.एस. स्वामीनाथन जी को "भारत रत्न" से सम्मानित किए जाने का निर्णय अभिनंदनीय है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा इन महान विभूतियों को भारत का सर्वोच्च सम्मान दिए जाने का निर्णय उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि एवं देश के करोड़ों किसानों का सम्मान है.