Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर जयंत चौधरी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna: भारत सरकार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का एलान किया है. अब इस पर जयंत चौधरी ने पहली प्रतिक्रिया दी है.
![Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर जयंत चौधरी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा? Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna Jayant Chaudhary gave his first reaction to Chaudhary Charan Singh on Bharat Ratna Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर जयंत चौधरी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/ecf0b3c43dacabda8cb7f32eade015931707407878891487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jayant Chaudhary On Chaudhary Charan Singh Bharat Ratna: केंद्र सरकार द्वारा भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मानित करने का एलान किया गया है. इस पर राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया पोस्ट पर जवाब देते हुए जयंत ने लिखा- 'दिल जीत लिया!'
इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल ने भी पोस्ट किया. पार्टी के आधिकारिक अकाउंट से लिखा गया- किसान मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. यह सम्मान देश के किसान-कमेरे, दलित, वंचित एवं शोषित वर्ग के लोगों को मिला है, जिनके उद्धार के लिए चौधरी साहब का संपूर्ण जीवन समर्पित रहा. यह सम्मान देश के लहलहाते खेत-खलिहानों को मिला है, जहाँ चौधरी साहब की आत्मा बसती थी. जय जवान, जय किसान
केंद्र के इस फैसले पर रालोद के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देना किसान मजदूर और उनके करोड़ों अनुयायियों के लिए यह एक सुखद पल है, आज का दिन त्योहार से काम नहीं. चौधरी चरण सिंह जी के करोड़ों अनुयाई हर्षित हैं.
बीजेपी और बसपा ने भी दी प्रतिक्रिया
अग्रवाल ने कहा कि किसान गरीबों नौजवानों की आवास चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने के लिए आपका कोटि-कोटि धन्यवाद. उन्होंने लिखा- चौधरी चरण सिंह जी देश की तरक्की के लिए एक विचारधारा के रूप में काम कर रहे हैं उनको भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए हम भारत सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं.
रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न देने पर भारत सरकार व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का ह्रदय से आभार किसानों का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ !
वहीं बीजेपी सांसद हरनाथ यादव ने कहा कि, "मैं पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत करता हूं. मैंने 2020 में संसद में यह मांग उठाई थी." बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा कि तीन-चार दिन पहले ही मैंने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग की थी मैं इसका स्वागत करता हूं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)