यूपीः आज से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाएं, एक लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल
मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्याल की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. इन परीक्षाओं में एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे.
मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. इन परीक्षाओं में एक लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस दौरान विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेजों की यूजी और पीजी की परीक्षाएं होंगी. कोरोना काल में होने जा रही परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने ख़ासी तैयारियां की हैं. मेरठ औऱ सहारनपुर मंडल में 216 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. जिसमें 109000 से अधिक छात्र परीक्षा देंगे.
परीक्षा को लेकर मेऱठ और सहारनपुर में दो सौ दस केन्द्र बनाए गए हैं. कोविड की वजह से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में इस बार केवल अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा कराई जा रही है. यूजी और पीजी वार्षिक प्रणाली की परीक्षा सबसे पहले शुरु हो रही है.
मुख्य परीक्षा तीन पालियों में सम्पन्न कराई जाएगी. पहली पाली की परीक्षाएं सुबह आठ से दस बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षाएं साढ़े ग्यारह बजे से डेढ़ बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षाएं ढाई से साढ़े चार बजे के बीच सम्पन्न होंगी. परीक्षा का कार्यक्रम वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः
यूपी: रायबरेली में पुलिस हिरासत में युवक की मौत, एसएचओ सस्पेंड