मेरठ. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) के सिलेबस में बदलाव किया गया है. यूनिवर्सिटी के छात्रों को अब नए सिलेबस में बाबा रामदेव के योग के बारे में पढ़ने का मौका मिलेगा. यूनिवर्सिटी ने बाबा रामदेव के योग को अपने सिलेबस में शामिल किया है.
नए सिलेबस में भारतीय वैज्ञानिकों, कवियों सहित अन्य पाठ भी शामिल किए गए हैं. इसमें योग गुरु रामदेव का पाठ भी शामिल है. बोर्ड ऑफ स्टडीज संरक्षक ने इस बारे में जानकारी दी है.
गौरतलब है कि रविवार को प्रदेश में सभी यूनिवर्सिटी के स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम को लेकर यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक हुई थी. इसी बैठक में सिलेबस में बदलाव का फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें: