(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नौ जून को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, 20 हजार अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए 42 केंद्र
CCSU Entrance Examination Date: मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने बी.एड प्रवेश परीक्षा कराने की पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र गाजियाबाद में बनाए गए हैं.
CCSU Meerut B.ED Entrance Examination Date: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से इस बार बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र में आने वाले चार जिलों में पूरी तैयारी कर ली गई है. गाजियाबाद में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. नौ जून को बीएड प्रवेश परीक्षा होने जा रही है.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने अपने से संबद्ध कॉलेजों में बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की पूरी तैयारी कर ली है. सीसीएसयू से विभिन्न जिलों के करीब 300 कॉलेज संबद्ध है. इसकेलिए सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र गाजियाबाद में बनाए गए हैं. गाजियाबाद में 18, मेरठ 10, गौतमबुद्ध नगर में 10 और बुलंदशहर में सबसे कम चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
परीक्षा में हजारों बच्चे होंगे शामिल
नौ जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा में करीब 20 हजार 590 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. मेरठ में 5100, गौतमबुद्धनगर में 4790, गाजियाबाद में 8700 और बुलंदशहर में 2000 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस हिसाब से 20,590 अभ्यर्थियों के लिए तैयारियां की गई है. चूंकि हापुड़ और बागपत जिले में अभ्यर्थियों की संख्या कम थी इसलिए इन दोनों जिलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए. हापुड़ के अभ्यर्थी गाजियाबाद और बागपत जिले में मेरठ में परीक्षा देंगे ऐसी बात निकलकर सामने आ रही है.
सीसीएसयू के कुलसचिव बोले?
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की ओर से नई जून को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हैं. ये कहना है चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव धीरेंद्र कुमार का. उन्होंने बताया कि जिन जिलों में अभ्यर्थी कम थे, वहां बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने परीक्षा केंद्र नहीं बनाए. जो 42 केंद्र बनाए गए हैं वहां सभी तैयारी मुकम्मल हैं और हम परीक्षा कराने को पूरी तरीके से तैयार हैं.
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की तरफ से जनवरी में बी.एड. परीक्षा फॉर्म निकाले गए थे. 28 जनवरी से सभी बच्चे फॉर्म अप्लाई कर सकते थे. जिसका अब एग्जाम होने जा रहा है. इस परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय होगा, जिसके बाद छात्र बी.एड की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: आगरा में भीषण गर्मी में बढ़ी मटके की डिमांड, ताजनगरी में जगह-जगह लगी हैं दुकान