Gorakhpur News: गोरखपुर के चौरीचौरा में 25 मार्च को सेना के जवान को शहीद का दर्जा दिलाने को लेकर हुए उपद्रव के मामले में एक के बाद एक एक्शन हो रहा है. जांच के बाद लापरवाही के मामले में शासन के आदेश पर डीएम ने चौरीचौरा के एसडीएम अनुपम मिश्रा को हटा दिया है. उन्हें कार्यालय से संबद्ध किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 56 उपद्रवियों के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया. 25 हजार के ईनामी तीन सपा नेताओं के साथ पुलिस ने उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा कर पहचान करने वालों को पुरस्कार देने की घोषणा भी की है.
पुलिस ने चस्पा किये पोस्टर
गोरखपुर के चौरीचौरा और झंगहा में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक जगहों पर उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए हैं. रेलवे स्टेशन, गली-चौक और चौराहों पर पोस्टर चस्पा कर उनकी पहचान करने वालों को पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने पहचान करने वालों का नाम गोपनीय रखने की बात भी कही है. गोरखपुर के चौरीचौरा के एसडीएम अनुपम मिश्रा को हटाकर ऑफिस से अटैच कर दिया गया है. शासन के आदेश पर जांच के बाद लापरवाही बरतने पर ये कार्रवाई जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने की है.
उपद्रवियों की तलाश में जुटी पुलिस
गोरखपुर के चौरीचौरा और झंगहा में अलग-अलग जगहों पर पुलिसवालों को पोस्टर चस्पा करते हुए देखा जा सकता है. राहगीर और यात्री उपद्रवियों के पोस्टर देखकर उनकी पहचान करने में जुटे हुए हैं. 25 मार्च को सेना के जवान धनंजय यादव को शहीद का सम्मान देने को लेकर उपद्रवियों ने चौरीचौरा के भोपा बाजार में चक्काजाम करने के साथ आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ भी की थी. इस दौरान चौरीचौरा में ट्रेन भी रोकी गई थी.
पुलिस ने इस मामले में सपा नेता मनुरोजन यादव, नरसिंह यादव और अरविंद यादव को मुख्य आरोपी बनाया है. इनके ऊपर 25-25 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया है. इस मामले में एसएसपी ने पूर्व में झंगहा एसओ संतोष अवस्थी को लापरवाही बतरने में सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा सुबोध कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया. अब पुलिस ने उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा कर उनकी तलाश में जुटी है.
इतने लोगों पर दर्ज है केस
इस मामले में सीओ चौरीचौरा डॉ. अखिलानंद उपाध्याय ने कहा कि उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इस मामले में 56 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. इनमें 14 गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पहचान बताने वालों को एक हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा. उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा. इसके साथ ही पुलिस किसी भी निर्दोष, बेगुनाह और नाबालिग को जेल नहीं जाने देगी. पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही पुलिस कार्रवाई करेगी.
सपा नेताओं की भी तलाश जारी
गोरखपुर पुलिस ने सीओ डॉ. अखिलानंद उपाध्याय के नेतृतव और प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा मनोज कुमार पाण्डेय और प्रभारी निरीक्षक झंगहा राजेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में शुक्रवार को चौरीचौरा के भोपा बाजार, चौरीचौरा बस स्टेशन, मुण्डेरा बाजार, रेलवे स्टेशन, तहसील चौरीचौरा, सरदारनगर, फुटहवा ईनार, झंगहा, नई बाजार, गौबडौर आदि सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चिपकाकर उपद्रवियों की पहचान करवाने के लिए पब्लिक में जागरूकता फैलाने का काम शुरू किया गया है. पुलिस मुख्य आरोपी तीन सपा नेताओं की भी सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-