बहराइच: लोगों से ठगी कर उनके बैंक खातों से लाखों रुपए निकालने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर उसके दो सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. मामसे को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि गत फरवरी माह में भाजपा नेता श्रवण कुमार शुक्ल ने कोतवाली देहात में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके मोबाइल फोन पर एक नंबर से केवाईसी अपडेट कराने के लिए कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें गुमराह कर मोबाइल में एक ऐप इंस्टाल करा दिया और उनके बैंक खातों का विवरण हासिल कर खाते से दो लाख पांच हजार रूपए निकाल लिए गये.


मोबाइल फोन में सेंध लगा देते थे
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बताया कि साइबर सेल प्रभारी निखिल श्रीवास्तव की टीम ने इस मामले में रायबरेली जिले के निवासी अजय कुमार और अनिरूद्ध कुमार नाम के युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पकड़े गये युवकों ने गहन पूछताछ में बताया कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को अलग-अलग नम्बरों से फोन कर केवाईसी अपडेट कराने के बहाने उनके बैंक खाते का विवरण जान लेते थे. साथ ही, बातों में उलझाकर एक मोबाइल ऐप्लीकेशन के सहारे उनके मोबाइल फोन में सेंध लगा देते थे. बाद में मोबाइल में मौजूद जानकारी के सहारे खातों से पैसे निकाल लेते थे.


बिहार का है सरगना
साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गये युवकों के गिरोह का सरगना रजा मुराद बिहार के बांका जिले के चांदन कस्बे का निवासी है. रजा मुराद को जालसाजी के मामलों में झारखण्ड के बोकारो जिले की पुलिस ने फरवरी माह में गिरफ्तार किया था. अभी वह बोकारो जेल में बंद है. रविवार को पकड़े गये अजय कुमार बोकारो के मामले में भी वांछित है.


फरवरी में दर्ज कराया गया था मुकदमा
श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा नेता श्रवण शुक्ला के बैंक खाते से उड़ाये गये दो लाख पांच हजार रूपये पहले डेवलपमेंट बैंक आफ सिंगापुर के एक खाते में डाले गये. बाद में इसे डिजिटली खोले गये इसी बैंक के चार अन्य खातों में डाला गया और फिर पेटीएम खातों के माध्यम से निकाल लिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में श्रवण की तहरीर पर फरवरी में मुकदमा दर्ज कराया गया था.


सरगना खिलाफ वारंट जारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मुकदमे में वांछित बोकारो जेल में बंद गिरोह के सरगना रजा मुराद के खिलाफ वारंट जारी कर उसे बहराइच की अदालत में आगामी 27 अक्टूबर को पेशी के लिये बुलाया गया है.



यह भी पढ़ें:



हमीरपुर में बलि देने की कोशिश, अधेड़ शख्स ने मंदिर में काटी खुद की गर्दन, अस्पताल में भर्ती


प्रधानमंत्री मोदी ने तय कर दिया है कि पाकिस्‍तान और चीन से कब होगा युद्ध : स्वतंत्र देव सिंह