लखनऊ: करोना के संकट काल में मास्क की न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी डिमांड बढ़ गई. नतीजा मास्क बनाने वाली कंपनियों की चांदी हो गई लेकिन मास्क की बढ़ती डिमांड ने ठगी के कारोबार को भी बढ़ा दिया. लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एक अमेरिकन कंपनी को मास्क सप्लाई के नाम पर ठगने का मामला दर्ज हुआ है.


अमेरिकन कंपनी के साथ हुई ठगी


अमेरिका के डेरियन स्टेट्स की कंपनी रियल हब इंक अमेरिकन डिवाइसिस डिवीजन के सीईओ स्टीव चेनानी ने मास्क सप्लाई के नाम पर हुई ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है. रिपोर्ट गोमती नगर के रहने वाले अभय राज नामक सप्लायर के खिलाफ दर्ज हुई है. एफआईआर में आरोप लगाया गया कि अमेरिकन कंपनी के सीईओ स्टीव ने अभय राज को 30 लाख मास्क का ऑर्डर दिया था, जिसके एवज मे कंपनी की तरफ से $57,500 या यानी 42 लाख 53 हजार की रकम दे भी दी गई थी. लेकिन महीनों गुजर जाने के बाद ई-मेल से कई रिमाइंडर भेजने के बावजूद ना तो मास्क सप्लाई हुआ और ना ही रकम वापस हुई.


ईमेल के जरिये सीएम से की शिकायत


कंपनी के सीईओ स्टीव ने इस मामले की शिकायत ईमेल के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की. मामला विदेशी कंपनी से ठगी के साथ साथ भारत और उत्तर प्रदेश की छवि का था. लिहाजा एफआईआर के आदेश दे दिए गए. पुलिस अफसरों का कहना है कि एफआईआर ई-मेल के जरिये भेजी गई शिकायत पर दर्ज हुई. गोमती नगर के रहने वाले उस अभय राज को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा जिसने यह ठगी की थी.


ये भी पढ़ें.


शामली: हाईवे पर ढाबों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरे पुलिस ने दबोचे