Kanpur News: आपने अक्सर फिल्मों में कई बार ऐसा देखा होगा की किसी मशीन में कोई बूढ़ा इंसान जाता है और बाहर आकार वो जवान हो जाता है. इसी कांसेप्ट को लेकर कानपुर में एक दंपति ने शहर के हजारों लोगों को अपना शिकार बनाया और करोड़ों रुपया ठग कर फरार हो गए. अब पीड़ित अपने पैसे को वापस लेने के लिए पुलिस की चौखट पर पहुंच रहे हैं. कानपुर पुलिस ने फ्रॉड करने वाले इस दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. इन्हें पकड़ने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रही है.


दरअसल कानपुर के गोविंदनगर क्षेत्र में एक थैरपी सेंटर खोला गया जिसमे बुजुर्गों को जवान करने की थरपी की जाती थी. लोगों के बीच इस बात का प्रचार भी किया गया कि इजरायल से इस मशीन को मंगाया गया है. जो 60 साल के आदमी को 25 साल के जवान लड़के में तब्दील कर देगा. रिवाइवल वर्ल्ड नाम से एक सेंटर खोला गया जिसमे बुजुर्गों को जवान करने की थैरपी की बात सामने आई. स्वरूप नगर के रहने वाले पति पत्नी जो इस ठगी के मुख्य सरगना थे. उन्होंने बहुत से लोगों को इस बात का झांसा दिया की खराब और दूषित हवा के चलते लोग जल्दी बुजुर्ग हो रहे हैं. ऑक्सीजन थैरपी से उन्हे कुछ महीनों में जवान कर दिया जाता है.


वहीं ठग पति पत्नी ने 6 हजार रुपए की एक राउंड थैरपी  के चार्ज बताकर लोगों को जोड़ना शुरू किया और एक चेन सिस्टम बनाया जिसमे और लोगों को जोड़ने पर फ्री में ट्रीटमेंट दिए जाने  की स्कीम भी दी. शहर के बड़े बड़े लोग इनके झांसे में फंस गए. ये ठग करोड़ों रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए.  इन पति पत्नी के गिरोह ने बहुत से लोगों से पैसे लेकर यू ही फर्जी तरीके से  सेंटर में थैरपी भी दी थी.


बदमाशों की धरपकड़ में जुटी पुलिस
शिकायत कर्ता रेनू सिंह चंदेल ने बताया कि उन्हे रश्मि और राजीव नाम के दो लोगों ने संपर्क किया था और ऑक्सीजन थैरपी के बारे में बताया था. जिसके बाद उन्होंने ने भी बहुत से लोगों को इन ठग दंपति से जोड़ा था और बहुत से लोगों ने खुद को जवान करने के लिए इन्हें मेरे माध्यम से पैसे भी दिए थे लेकिन अब ये लोग फरार हो गए. गोविंदनगर थाने में इन दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि दोनो आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता के द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इनकी तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जाती किया जाएगा और इन्हे पकड़ा जाएगा.


ये भी पढ़ें: गांधी जयंती पर आंसू बहाने वाले सपा नेता की नई नौटंकी, टैंपो में छुपाकर ले जा रहे थे मूर्ति