पिंक साड़ी के साथ बड़ी बिंदी में कुछ ऐसे लग रहे हैं अक्षय कुमार
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इस बार अनोखे और एकदम नए अंदाज में नजर आने वाले हैं। अक्षय साउथ की सुपरहिट हॉरर फिल्म 'कंचना' के हिंदी रिमेक 'लक्ष्मी बम' में काम कर रहे हैं। अब इस फिल्म से अक्षय कुमार का लुक सामने आ गया है, जिसे खुद अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।
![पिंक साड़ी के साथ बड़ी बिंदी में कुछ ऐसे लग रहे हैं अक्षय कुमार Checkout the First look of Akshay Kumar in Saree From the movie Laxmi Bomb पिंक साड़ी के साथ बड़ी बिंदी में कुछ ऐसे लग रहे हैं अक्षय कुमार](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/03131359/akki-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। इन दिनों बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। ऐसे में अक्षय ने अपनी मचअवेटिफ फिल्म 'लक्ष्मी बम' का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ही देर पहले इस पोस्टर को शेयर किया है, जिसमें अक्षय पिंक कलर की साड़ी, गले में ताबीज और सिर पर बड़ी सी बिन्दी लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही खिलाड़ी कुमार ने यहां अपने हाथों में साड़ी से मैचिंग पिंक चूड़ियां भी पहन रखी हैं।अक्षय के फैंस इस लुक को देखकर उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। जरा आप भी देखिए अक्षय कुमार का ये अलग अंदाज
आप देख सकते हैं कि इस फोटो में अक्षय काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। अक्षय ने फिल्म 'लक्ष्मी बम' में अपने किरदार के बारे में कहा था कि वो 'लक्ष्मी बम' में ऐसा किरदार निभाने जा रहे हैं, जिसके लिए वो जितने एक्साइटेड हैं उतने ही नर्वस भी।
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पहली बार कियारा आडवाणी की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी। अक्षय और कियारा के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ये फिल्म अगले साल 5 जून को रिलीज होगी।
बता दें कि अक्षय की फिल्म 'लक्ष्मी बम' साउथ की सुपरहिट हॉरर मूवी 'कंचना' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय एक किन्नर की भूमिका में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ेंः
सारा अली खान ने खोला सैफ और करीना की शादी का राज![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)