बागपत, एबीपी गंगा। प्रदेश के बागपत जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। वायुसेना का हेलीकॉप्टर कोविड-19 के चलते ड्यूटी पर तैनात है। गुरुवार सुबह हेलीकॉप्टर लेह से टेस्टिंग सैंप्लस लेकर हिंडन से चंडीगढ़ के लिए आगे बढ़ रहा था। हिंडन के बाहर लगभग 3 नॉटिकल माइल्स पर विमान ने तकनीकी खराबी आने के बाद इसे एहतियातन एक्सप्रेसवे पर सुरक्षित लैंड कराया गया। वायुसेना ने इसकी पुष्टि भी की है। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
वायुसेना ने एक बयान में कहा, "पायलटों द्वारा की गई कार्रवाई सही थी और इस दौराना किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।" पायलटों ने इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी तुरंत वायुसेना के हिंडन बेस और स्थानीय प्रशासन को दी। इसके तुरंत बाद, हिंडन से एक रिक्वरी एयरक्राफ्ट भेजा गया। उसने भी एक्सप्रेसवे पर लैंड किया। वायुसेना ने कहा, "इसके बाद विमान को ठीक कर तुरंत सुरक्षित रूप से वापस हिंडन लाया गया।"
बतादें कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारतीय वायुसेना के विमानों की सेवाएं ली जा रही हैं।