Azamgarh News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक चीता बीच सड़क पर घूमता दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि, यह वीडियो आजमगढ़ जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर रिहायशी इलाके का है. रिहायशी इलाके में चीते की मौजूदगी से लोग काफी दहशत में हैं, इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में जब एबीपी न्यूज की टीम ने वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत की तो, अधिकारियों ने वीडियो के आजमगढ़ के होने के दावे को खारिज कर दिया.


वन विभाग के अधिकारियों ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि, कुछ लोग दूसरी जगह की वीडियो को आजमगढ़ का बताकर वायरल कर रहे हैं, उनके इस क्रियाकलाप के चलते क्षेत्र में भय का वातावरण पैदा हुआ है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.


वायरल वीडियो में किया गया यह दावा?
वीडियो में देखने में आ रहा है एक व्यक्ति गाड़ी से सड़क पर टहलते हुए चीता का वीडियो बनाया जा रहा है. उसके द्वारा उक्त वीडियो जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर स्थित रानी की सराय क्षेत्र का बताया जा रहा है. उसके द्वारा वीडियो के पीछे अपनी आवाज भी दी गई है. जिसमें स्पष्ट रूप से कहा जा रहा है कि रानी की सराय में सड़क पर खुलेआम तेंदुआ घूम रहा है. 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के संबंध में जब डीएफओ जीडी मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने इसका खंडन किया. उन्होंने बताया कि यह वीडियो कहीं और का है जिसे कोई आजमगढ़ का बता कर वायरल किया जा रहा है. अगर ऐसा होता तो हमारे पास अब तक खबर आ गई होती. यह सिर्फ अफवाह है ऐसा कुछ नहीं है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: 'बाप-बेटे को मारूंगा..', सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को घर में घुसकर जाने से मारने की धमकी