Kannauj News: कन्नौज में अगरबत्ती फैक्ट्री में कैमिकल रिसाव से हो गया. जिसमें चार महिला मजदूर इसकी चपेट मे आ गई वहीं दो महिला मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गयी. बीमार महिला मजदूरों को उपचार के लिए कानपुर रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही डीएम एसपी मौके पर पहुंच गए. अग्निशमन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया. टीम कई घंटे बाद केमिकल रिसाव को कंट्रोल में कर पाई. हादसे में मरने वाली दोनों महिलाओ का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना के जांच के आदेश दे दिए गए है.


कन्नौज के मकरंद नगर स्थित गदनपुर बड्डू मोहल्ले में मच्छर को दूर भगाने वाली अगरबत्ती की फैक्ट्री हैं. जहां सैकड़ों की तादाद में लोग मजदूरी करते हैं. इस दौरान गुरुवार की देर शाम 22 वर्षीय गौरी ,23 वर्षीय प्रिया समेत दो अन्य महिलाओं की अचानक तबियत खराब होने लगी. इसके बाद वह चारों अपने अपने घर चली गई. जहां 22 वर्षीय गौरी को इलाज के लिए कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान करीब 12:30 बजे उसने दम तोड़ दिया. 


अग्निशमन विभाग को सौंपी गई जांच
वहीं  23 वर्षीय प्रिया का इलाज स्थानीय अस्पताल में करवाया गया. जहां पर उसकी हालत सामान्य हो गई थी. तो परिजन उसे घर ले आए लेकिन शुक्रवार की सुबह होते ही करीब 9 बजे उसने भी दम तोड़ दिया. जबकि दो अन्य महिलाओं का इलाज अभी चल रहा हैं. इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने घटनास्थल का जायजा लिया.


इसके साथ ही फैक्ट्री की जांच के लिए अग्निशमन विभाग को जिम्मेदारी भी सौंप दी.फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मृतकों के दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया हैं.फैक्ट्री की जांच शुरू हो गई.अगर उसमें किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती हैं.तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढे़ं: 'भगवान पूजा की आत्मा को शांति दे...', जिंदा पत्नी का श्राद्ध कर युवक ने रचाई दूसरी शादी