अमरोहा, एबीपी गंगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का अंतिम संस्कार हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गंगाधाम पर होगा। प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि राजकीय शोक एवं पुलिस सम्मान के साथ उनका अंत्येष्टि संस्कार किया जाएगा। राजधानी लखनऊ के अलावा जनपद अमरोहा में राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा।
वे 73 वर्ष के थे. 12 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में दाखिल करवाया गया था. रविवार को चेतन चौहान ने अंतिम सांस ली. उनके छोटे भाई ने बताया कि कोरोना से वे पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए थे. उनका एक गुर्दा प्रभावित हो गया था. जिसके बाद ऑर्गन फेल्योर के चलते उनकी मृत्यु हुई.
चेतन चौहान ने भारतीय क्रिकेट में भी में अहम योगदान दिया है. वे सबसे लंबे समय तक सुनील गावस्कर के साथ ओपनिंग पार्टनर रहे थे. उन्होंने करीब 40 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उनके निधन से क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर है.
चेतन चौहान इन दिनों उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री थे. वे अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक थे. उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया. सीएम योगी ने कहा, 'पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी, श्री चेतन चौहान जी के असामयिक निधन का व्यथित कर देने वाला समाचार प्राप्त हुआ. प्रभु श्री राम, श्री चौहान जी के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति.'
ये भी पढ़ेंः
पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के मंत्री चेतन चौहान का निधन, क्रिकेटर्स और फैंस ने दी श्रद्धांजलि
यूपी में बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, 24 घंटों में सामने आए 4454 नए केस, 58 लोगों की हुई मौत