Chhanbey ByElection Results 2023: छानबे विधानसभा उपचुनाव के पहले राउंड की काउंटिंग में बड़ा उलटफेर, जानें- किसे मिली बढ़त
Chhanbey ByElection Results 2023 Live: छानबे में विधानसभा उपचुनाव मतगणना के लिए प्रत्याशियों के सामने ही स्ट्रॉन्ग रूम को खोला गया जिसके बाद मतों की गणना शुरू की गई.
Chhanbey ByElection Results 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव के साथ-साथ आज दो विधानसभा सीटों छानबे और स्वार उपचुनाव के लिए भी वोटों की गिनती जारी है. छानबे सीट पर पहले राउंड की गिनती में बीजेपी-अपना दल गठबंधन का प्रत्याशी रिंकी कोल पिछड़ गईं है. पहले राउंड में रिंकी कोल को 1822 और कीर्ति कोल को 2620 वोट मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली रही है, कभी बीजेपी तो कभी सपा आगे हो रही है.
छानबे में विधानसभा उपचुनाव मतगणना के लिए प्रत्याशियों के सामने ही स्ट्रॉन्ग रूम को खोला गया जिसके बाद मतों की गणना शुरू की गई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू की गई. अक्सर माना जाता है कि पोस्टल बैलेट बीजेपी के पक्ष में रहता है हुआ भी बिल्कुल वैसा है, शुरुआत में बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी आगे निकल गए लेकिन जब ईवीएम बॉक्स खुला तो यहां पर बड़ा फेरबदल देखने को मिला और सपा की कीर्ति कोल आगे निकल गईं, पहले राउंड की गिनती में सपा आगे चल रही है.
सपा-बीजेपी गठबंधन में कांटे की टक्कर
मिजार्पुर की छानबे विधानसभा सीट पर बीजेपी-अपना दल (एस) और सपा के बीच सीधी लड़ाई है. अपना दल (एस) के एनडीए की सहयोगी पार्टी होने के कारण भाजपा की साख दांव पर लगी है. छानबे विधानसभा सीट अपना दल के विधायक राहुल कोल के निधन से खाली हुई है. जिसके बाद अपना दल ने उनकी पत्नी रिंकी कोल को चुनावी मैदान में उतारा है. रिंकी कोल सांसद पकौड़ी लाल कोल की पुत्रवधू है. उनके पिता भाईलाल कोल भी छानबे से विधायक रह चुके हैं. इस सीट पर अपना दल की अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का वर्चस्व माना जाता है.
वहीं दूसरी तरफ मतगणना शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का काउंटिंग को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने चुनाव आयोग से हर एक राउंड के बाद आंकड़े बताने की मांग की है और कहा कि इससे जनविश्वास बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav Results: यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले एक घंटे का रुझान आया सामने, जबरदस्त बढ़त के साथ बीजेपी सबसे आगे