Chhath Puja 2024: छठ महापर्व के अवसर पर स्वच्छ घाट प्रतियोगिता 2.0 का आयोजन, बढ़ेगी स्वच्छता के प्रति जागरूकता
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार छठ पूजा 2024 के लिए स्वच्छ घाट प्रतियोगिता आयोजित कर रही है. इसका उद्देश्य घाटों को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाना है.
![Chhath Puja 2024: छठ महापर्व के अवसर पर स्वच्छ घाट प्रतियोगिता 2.0 का आयोजन, बढ़ेगी स्वच्छता के प्रति जागरूकता Chhath festival 2024 Swachh Ghat Competition 2.0 organized awareness towards cleanliness increase ann Chhath Puja 2024: छठ महापर्व के अवसर पर स्वच्छ घाट प्रतियोगिता 2.0 का आयोजन, बढ़ेगी स्वच्छता के प्रति जागरूकता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/06/3156a3efe646aa9d17f32e63229189841730876308199856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhath Puja 2024: छठ महापर्व के अवसर पर योगी सरकार प्रदेश में स्वच्छ घाट प्रतियोगिता 2.0 का आयोजन कर रही है. 8 नवम्बर, 2024 तक आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य घाटों पर स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, और प्लास्टिक मुक्त परिवेश सुनिश्चित करना है.विभिन्न निकायों के बीच इस प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए अनेक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है. इन सुविधाओं का नियमित रखरखाव भी सुनिश्चित किया जा रहा है.
प्रतियोगिता के अंतर्गत घाटों पर साफ-सफाई बनाए रखने हेतु अर्पण कलश स्थापित किए गए हैं, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके. इसके साथ ही, घाटों को नो प्लास्टिक जोन घोषित किया गया है ताकि प्लास्टिक और थर्माकोल के उपयोग को प्रतिबंधित किया जा सके.प्रतियोगिता के दौरान घाटों पर शौचालयों और स्नान घरों की स्थापना की जा रही है. स्वच्छ सारथी क्लब, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, एनजीओ और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी से इन सुविधाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है.
लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया जा रहा
घाटों का सौंदर्यीकरण और पूर्ण रूप से बदलाव लाने के लिए नवाचार गतिविधियों का आयोजन किया गया है.कूड़े के उचित निपटान हेतु डस्टबिन की व्यवस्था की गई है ताकि घाट क्षेत्र हमेशा साफ-सुथरा बना रहे. साथ ही, घाटों की स्वच्छता में अधिकतम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.इस स्वच्छता अभियान में एनजीओ, सीएसओ और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है. इन संगठनों द्वारा घाटों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मदरसा एक्ट के फैसले पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद है खुश, जानें क्या बोले मौलाना काब रशीदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)