Chhath Puja 2021 Special Songs: दिवाली के कुछ दिनों बाद ही छठ पूजा होती है. इस बार की छठ पूजा 10 नवंबर से शुरू होगी. इस दौरान छठी मईया को समर्पित भक्ति गीतों की धूम होती है. आजकल भी कुछ छठ स्पेशल गीत खूब पसंद किए जा रहे हैं. इन गीतों में छठी मईया की महिमा के गुणगान के साथ ही पूजा के महत्व पर चर्चा हो रही है. जानते हैं ऐसे ही कुछ छठ स्पेशल गीतों के बारे में.
‘हे छठी मईया’ का नहीं है कोई जोड़ –
निशा सिंह के गाए गीत हे छठी मईया ने लिस्ट में टॉप पर स्थान पाया है. इस गीत का कोई जोड़ नहीं है. इस 20 मिनट के गाने में छठी मईया की महिमा का वर्णन हो रहा है और दर्शक इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. ये गाना यू ट्यूब पर सुना और देखा जा सकता है. त्योहार के पहले छठी मईया से संबंधित गीतों की सोशल मीडिया पर भी धूम मची हुई है.
एवरग्रीन हैं छठी मईया के ये गीत –
अंजली गौरव के गाए गीत 'सवा लाख के सारी भींजे' को लगभग एक साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. थोड़े ही समय में ये गाना लोगों की जबान पर चढ़ गया. इस गीत का म्यूजिक दिया है सोनू सरगम ने और लिरिक्स लिखे हैं पारंपरिक ने. भोजपुरी गीतों की लिस्ट में ये गाना इस समय सबसे ऊपर है. इसे इस मौके पर जमकर सुना जा रहा है.
इसके बाद नंबर आता है छठ पूजा ज्यूकबॉक्स का जिसे गाया है काजल कुमारी ने. इसे भी श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को दो दिन पहले ही अपलोड किया गया है और इसके 50 हजार से ऊपर व्यूज हो चुके हैं.
इसके अलावा मोना सिंह और वघीसा झा का गाया छठपूजा गीत भी चार्ट में टॉप पर है. उनके इस डिवोसनल सांग को बहुत पसंद किया जा रहा है. रिलीज होने के कुछ दिनों के बाद ही इसे जमकर देखा गया.
यह भी पढ़ें:
बाढ़ और बारिश से फसल गंवाने वाले किसानों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, योगी सरकार ने किया एलान
Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में आफत की बारिश, तीन की मौत, गृहमंत्री ने की सीएम धामी से बातचीत