इस साल के बड़े त्योहारों में दिवाली और छठ पूजा काफी नजदीक है. त्योहारों के समय अक्सर ये होता है कि चाहे पहले से कितनी भी प्लानिंग कर लें लेकिन अंत के लिए कुछ न कुछ रह ही जाता है. ये समस्या पूजन सामग्री के साथ खासतौर पर आती है. इस बार की छठ पूजा के लिए पहले से न केवल लिस्ट बना लें बल्कि फल आदि खराब होने वाले सामान को छोड़कर बाकी सामान पहले ही खरीदकर रख लें. यहां देखें पूजा में लगने वाली सामग्री की सूची.


नए कपड़े हैं जरूरी –


इस व्रत के लिए सबसे पहले पूजा करने वाले के लिए नए कपड़े लेने होते हैं. अगर महिला है तो उसके लिए साड़ी या सलवार-सूट-दुपट्टा लें और पुरुष हैं तो कुर्ता-पायजामा जैसा कोई ट्रेडिशनल परिधान ले सकते हैं. हालांकि कपड़ों की च्वॉइस आपके ऊपर है बस कपड़े नए होने जरूरी होते हैं.


इसके अलावा पड़ेगी इनकी जरूरत –


नए कपड़ों के अलावा इस तरह के सामान की जरूरत पड़ेगी. छठ पूजा का प्रसाद रखने के लिए बांस की दो बड़ी टोकरियां. इन्हें पुरुष सिर पर रखकर नदी या तालाब के पास पूजा के लिए ले जाते हैं.




इसके अलावा सूप की जरूरत पड़ती है. सूप चाहे बांस का ले लें या पीतल का, दोनों का ही इस्तेमाल हो सकता है. दूध और जल के लिए एक ग्लास, एक लोटा या कलश और थाली.


इनका भी करें इंतजाम -


पांच गन्ने जिसमें पत्ते लगे हों, पानी वाला नारियल, अक्षत, पीला सिंदूर, दीपक, घी, बाती, कुमकुम, चंदन, धूपबत्ती, कपूर, दीपक, अगरबत्ती, माचिस, फूल, हरे पान के पत्ते, साबुत सुपाड़ी, शहद का भी इंतजाम कर लें. इसके अलावा हल्दी, मूली और अदरक का हरा पौधा, बड़ा वाला मीठा नींबू, शरीफा, केला और नाशपाती की भी जरूरत पूजा के लिए पड़ती है.


अंत में शकरकंदी और सुथनी लेना न भूलें. किसी तरह की मिठाई भी लें और गुड़, गेंहू और चावल का आटा,घी भी पहले से अरेंज करके रख लें.


यह भी पढ़ें:


Chhath Pooja: छठी मईया को इन छह फलों का प्रसाद चढ़ाना कभी न भूलें 


Chhath Pooja: छठ पूजा में ये गलतियां करवा सकती हैं भारी नुकसान