Noida News: नोएडा में छठ पर भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन, अब इस रास्ते से जाना होगा दिल्ली
Noida Traffic Police: छठ पर्व के कारण यमुना किनारे आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महामाया फ्लाईओवर से कालिंदी कुंज होकर दिल्ली जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
Noida News: नोएडा (Noida) में यातायात पुलिस (Traffic Police) ने छठ पर्व (Chhath Festival) के मद्देनजर रविवार और सोमवार को वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया है. पुलिस उपायुक्त (यातायात) गणेश पी शाहा (Ganesh P Shaha) ने बताया कि छठ पर्व के कारण यमुना किनारे आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) से कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) होकर दिल्ली जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.
भारी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया
यह आदेश 30 और 31 अक्टूबर को प्रभावी रहेगा. उन्होंने बताया कि महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) से कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) होकर सरिता विहार (Sarita Vihar) की तरफ जाने वाले मार्ग हिंडन पुल कुलेसरा (Hindan Bridge Kulesara) पर भारी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Greater Noida Expressway) से कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) होकर दिल्ली (Delhi) जाने वाले वाहन चरखा गोल चक्कर से चिल्ला के रास्ते दिल्ली जाएंगे.
भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
पुलिस उपायुक्त (यातायात) गणेश पी शाहा (Ganesh P Shaha) ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) के ऊपर सेक्टर-37 (Sector-37) की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर गौशाला गोल चक्कर (Gaushala Golchakkar) से चरखा गोल चक्कर (Charkha Golchakkar) की ओर किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.
इसी के साथ छठ पर्व (Chhath Festival) के कारण यमुना किनारे आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) से कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) होकर दिल्ली जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यह आदेश 30 और 31 अक्टूबर को प्रभावी रहेगा.
यह भी पढ़ें:-