Chhath Puja 2022: छठ पर्व से यूपी में UPSRTC चला रहा 2563 अतिरिक्त बसें, राज्य के इन जिलों में उपलब्ध है सुविधाएं
Chhath Puja 2022: चार दिवसीय छठ पर्व 28 अक्टूबर से आरंभ हो गया है और 31 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. ऐसे में यूपी परिवहन निगम ने यात्रियों को सफर करने की सुविधा देने के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया है.
Chhath Special Buses: हिन्दू धर्म में छठ पर्व का विशेष महत्व है. यह त्योहार पूरे प्रदेश, खासकर पूर्वांचल में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में राज्य भर से लाखों लोग अपने घर की ओर निकलते हैं. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधाओं के खास इंतजाम किए हैं. बताया जा रहा है कि छठ पूजा के लिए यूपी में पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक 2563 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं.
परिवहन निगम के एमडी ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि बस स्टेशंस पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए कड़े इंतजाम कर लिए जाएं और बसों के संचालन के लिए रूट प्लान तैयार किए जाएं.
यह भी पढ़ें: Rudraprayag News: केदारनाथ में घोड़े-खच्चरों से हुआ 1 अरब का कारोबार, 5 लाख 34 हजार 535 तीर्थयात्रियों ने की यात्रा
इन रूट्स पर चलेंगी अतिरिक्त बसें
वेस्टर्न यूपी यानी आगरा, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़, बरेली, आदि के रूट पर अतिरिक्त बसों को संचालन होगा. इसके अलावा, पूर्वी यूपी दिल्ली से गोरखपुर, बलिया, वाराणसी के रूट पर भी एक्स्ट्री बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा प्रयागराज के रास्ते पर भी बसें उपलब्ध रहेंगी. इतना ही नहीं, लखनऊ और कानपुर से भी पूर्वांचल के लिए 100 बसें अलग से चलाई जा रही हैं.
बसों की जानकारी के लिए यहां से ले सकते हैं मदद
दिल्ली और पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल जाने का रूट बेहद लंबा है. ऐसे में परिवहन निगम की कोशिश है कि बसों के यात्रियों को समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. बसों की जानकारी लेने के लिए दो हेल्पलाइन नंबर्स बताए जा रहे हैं, जिन्हें आप नोट कर सकते हैं. ये नंबर हैं-
हेल्पलाइन नंबर: 18001802877
कंट्रोल रूम नंबर: 9415049606
28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है छठ का पर्व
दिवाली के बाद षष्ठी तिथि पर छट का त्योहार शुरू हो जाता है. चार दिवसीय इस पर्व पर पहले दिन नहाय-खाय होता है. मालूम हो, मुख्य तौर पर यह त्योहार बिहार, यूपी, झारखंड, बंगाल और नेपाल में मनाया जाता है. महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए और अपनी संतान के सार्थक भविष्य और दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं.