मेरठ: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन, घाटों पर छठ व्रतियों में दिखा जबरदस्त उत्साह
सूर्य उपासना का महापर्व छठ आज संपन्न हो गया. छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना उपवास खत्म किया. इस दौरान मेरठ में बनाये गये स्पेशल घाट पर सैकड़ों की भीड़ दिखी.
मेरठ: मेरठ में भी छठ माई के इस महापर्व का समापन बड़ी धूमधाम से हुआ. सैकड़ों की संख्या में घाटों पर पहुंचे भक्तों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत का पारण करते हुए समापन किया. भक्तों में काफी उत्साह था और उनका कहना है कि छठ माई जल्द ही इस कोरोना महामारी से निजात दिलाएगी और एक बार फिर घाटों पर सैकड़ों में नहीं लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ दिखेगी.
उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन
मेरठ के गंगानगर की है, जहां पर छठ पर्व को लेकर प्रशासन ने स्पेशल घाट तैयार कराया था, जहां पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने छठ माई की पूजा अर्चना की और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर अपने व्रत का समापन किया. इस दौरान प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का ध्यान में रखकर भक्तों ने माई की पूजा अर्चना की साथ ही एबीपी गंगा से खास बातचीत में कहा कि उन्होंने अपने व्रत का समापन करते हुए माई से ये मांगा है कि, इस महामारी से लोगों को निजात दिलाये ताकि अगली बार उनके इस महापर्व पर लाखों की संख्या में भक्त इकट्ठा होकर उनकी पूजा अर्चना कर सके.
छठ माई के व्रत रखने वालों में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी नजर आए और उनमें भी काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला माई के भक्तों का कहना था कि माई हर किसी की मनोकामना पूर्ण करती हैं, बस सच्चे मन से और पूरे विश्वास से सिर्फ माई को याद करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें.
यूपी: हर महीने की 21 तारीख को योगी सरकार मनाएगी 'खुशहाल दिवस', गांव-गांव होंगे कार्यक्रम