Chhath Puja 2024: यमुना की सफाई को लेकर अभी सियासत खत्म भी नहीं हुई कि अब उत्तर प्रदेश की हिंडन नदी की सफाई को लेकर सियासत शुरू हो गई है.समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हिंडन की सफाई को लेकर तंज कसते हुए प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए और कहा कि हिंडन का दो बूंद पानी अपनी आंख में डाल ले पता चल जायेगा कि उत्तर प्रदेश में नदियां कितनी साफ है.
हिंडन नदी की गंदगी को लेकर एबीपी न्यूज ने गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल से खास बातचीत की बातचीत के दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश को कोलकाता और अयोध्या में हुए रेप नहीं दिखते उन्हें सिर्फ राजनीति दिखती है.रही बात हिंडन नदी की सफाई की तो नगर निगम पूरी कोशिश कर रहा है. हिंडन को साफ करने की वही महापौर ने कहा कि हमने सिंचाई विभाग को भी पत्र लिखकर हिंडन की सफाई की मांग की है.
पत्र लिखकर हिंडन की सफाई कराने की मांग
उन्होंने यह भी कहा कि हमने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को भी पत्र लिखकर हिंडन की सफाई कराने की मांग की है.लेकिन जनता को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी जिस तरह से लोग नदियों मै गंदगी डाल रहे है उससे नदियों कि स्वच्छता पर संकट गहरा रहा है.इसलिए नदियों में कूड़ा फेंकना हमें बंद करना होगा. क्योंकि जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझेगा तभी हम स्वच्छ भारत की कल्पना कर सकते हैं.महापौर ने कहा हिंडन के दूषित होने की एक बड़ी वजह शमशान की राख भी है जिसकी व्यवस्था हम कर रहे है.
100 से अधिक नल लगाए गए
छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद नगर निगम की तरफ से करीब 100 से अधिक नल लगाए गए. जिनका कनेक्शन पानी के टैंकरों से किया गया है ताकि जो छठ भक्त हैं यहां हिंडन नदी के तट पर पूजा करने के लिए आए वो स्नान नल के शुद्ध पानी से कर सके. क्योंकि हिंडन का पानी इतना गंदा है कि इसमें स्नान नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में नहीं आ सकते हैं दूसरे धर्म के लोग? ओपी राजभर के बयान से मिले ये संकेत, जानें- क्या कहा?