Chhath Puja 2024: पूर्वांचल का सबसे बड़े त्योहार छठ पूजा की शुरुआत आज से हो चुका हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाजार में पहुंचकर पूजा पाठ में प्रयोग होने वाली सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न बाजारों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने सोमवार से खरीदारी शुरू कर दी, बाजार में बड़ी संख्या में ग्राहकों के पहुंचने से व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
छठ पूजा की शुरुआत होते ही उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाजार में पहुंचकर पूजा में प्रयोग होने वाले सामानों की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं बाजार में सूप, टोकरी, नारियल, अनानास, शरीफा, केले, सेब, संतरे, मौसमी, सुपारी, पान का पत्ता, नींबू, काशीफल, चंदन, कुमकुम, कपूर, अदरक का पौधा, हल्दी का पौधा, शकरकंद, सिंघाड़े समेत तमाम फलों और पूजा पाठ की सामग्री खरीद रहे हैं.इसके साथ ही व्रती महिलाएं छठ के लिए साड़ियों की खरीदारी कर रहीं हैं, बाजारों में चहल-पहल बढ़ने से व्यापारियों खुश हैं.
इन सामान की हो रही बिक्री
छठ पूजा के बाजार में खरीदारी करने पहुंच रहे श्रद्धालु खास तौर पर सूप, टोकरी, नारियल, अनानास, शरीफा, केले, सेब, संतरे, मौसमी, सुपारी, पान का पत्ता, नींबू, काशीफल, चंदन, कुमकुम, कपूर, अदरक का पौधा, हल्दी का पौधा, शकरकंद, सिंघाड़े, गन्ना अक्षत वाले चावल सहित तमाम फलों की बाजार में भारी डिमांड है.जिसके कारण फलों के रेटों में वृद्धि हो गई है.
क्या बोले व्यापारी
व्यापारी ने गेंदनलाल बताया कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में बड़ी संख्या में पूर्वांचल समाज के लोग रहते हैं इसलिए यहां पर छठ पूजा में प्रयोग होने वाली सामग्री की भारी डिमांड रहती है. उन्होंने कहा कि पिछले साल से इस साल महंगाई ज्यादा होने के बावजूद ग्राहक बड़ी संख्या में बाजार में पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं. छठ पूजा एकमात्र ऐसा त्यौहार है जिस पर महंगाई का कोई असर दिखाई नहीं देता है.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: मीरापुर में अखिलेश यादव पर बरसे जयंत चौधरी, रालोद मुखिया ने गंगा स्नान मेले का भी किया जिक्र