Chhath Puja 2024: आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरूआत हो गई है, छठ पूजा के दूसरे दिन खरना किया जाता है. इस दिन महिलाओं उपवास रखती हैं और छठी मइया का प्रसाद तैयार करती हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश का पूजा का विशेष महत्व है, हालांकि छठ पूजा का पर्व देश के अलग- अलग राज्यों में बड़े ही धूमधाम आस्था के साथ मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में छठ को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं.
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के 92 पूजा स्थलों पर छठ का आयोजन होगा. चार दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के लिये सभी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. शहर के सभी घाटों और आयोजन स्थलों का निरीक्षण अधिकारी कर चुके हैं. पुलिस आयुक्त ने प्रमुख स्थलों पर जाकर सभी व्यवस्थाएं देखी हैं. इस निरीक्षण में पुलिस के साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. साथ ही आयोजन कमेटी के साथ बैठक कर सभी समस्याएं निपटाई गई.
महिलाओं की सुरक्षा होगी पुख्ता
इसके अलावा सभी नहरों और नदी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है. पीएसी की मोटर बोट और गोताखोरों को मुस्तैद किया गया है. सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से आयोजन पर नजर रखी जा रही है. आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करके पुख्ता सुरक्षा की जा रही. एंटी रोमियो टीमें महिला सुरक्षा को और अधिक पुख्ता करेंगी.
छठ पर्व संतान प्राप्ति, उनकी सुख-समृद्धि के लिए मनाया जाता है. इस पर्व में भगवान भास्कर और छठी मैया की पूजा करने की परंपरा है. नहाय खाय के दिन, भक्त गंगा सहित पवित्र नदियों में स्नान और ध्यान करने के बाद सूर्य देव की पूजा करते हैं. 36 घंटे निर्जला व्रत रखने वाले व्रतधारियों का यह व्रत आठ नवंबर की सुबह सूर्य अर्घ्य देने केे साथ समाप्त हो जाता है.
ये भी पढ़ें: जेआरएफ टेस्ट में दूसरे नंबर पर आईं AMU की छात्रा तमकीन फातिमा, यूनिवर्सिटी में मना जश्न